ये तो आप जानते ही हैं कि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) भारी कर्ज़ में डूबी है और अब कंपनी के लिए सारे रास्ते भी बंद हो चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम (telecom) कंपनी जल्द बंद हो सकती है। जानकारों के मुताबिक, अगर ऐसा होता है तो इसका सबसे बड़ा असर Vodafone Idea (वोडाफोन आइडिया) के 2G सबस्क्राइबर्स पर पड़ेगा। यह भी पढ़ें: इन डाक्यूमेंट्स के बिना नहीं कर पायेंगे Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट, देखें पूरी लिस्ट
सरकार Vodafone Idea के लिए जारी कर सकती है राहत पैकेज
Vodafone-idea लिमिटेड एक कंपनी के रूप में वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के फेल होने का असर बैंक के साथ सरकार भी पड़ेगा। अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन फेल होने के बाद सरकार को कोई रकम नहीं मिली थी। एयरसेल के दिवाली होने के बाद भी सरकार और बैंक कोई कोई रकम नहीं मिली थी। सरकार का VI पर स्पेक्ट्रम फीस के रूप में 96,300 करोड़, एजीआर बकाये के रूप में 61,000 करोड़ और बैंकों का करीब 21,000 करोड़ का कर्ज बाकी है। यह भी पढ़ें: आपके फोन की बैटरी खत्म करने में सबसे बड़ा काम करते हैं ये ऐप्स
वोडाफोन की इस हालत का क्या है कारण
मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो (reliance jio) की एंट्री के बाद से वोडाफोन (vodafone) के ग्राहक, कारोबार और मुनाफे पर इसका असर पड़ने लगा। मुकेश अंबानी की जियो (Jio) ने सितंबर 2016 में टेलीकॉम कारोबार में एंट्री के बाद वोइस कॉल फ्री कर दिया और उसके बाद से VI की हालत बिगड़ने लगी। अगर सरकार Vodafone (वोडाफोन) को कोई राहत पैकेज नहीं देती है तो कंपनी बंद हो सकती है। यह भी पढ़ें: Reliance Jio यूजर्स के लिए आया बेस्ट ऑफर, Rs 399 के रीचार्ज पर मिलेगा Rs 100 का कैशबैक