Airtel-Jio अनलिमिटेड 5G डेटा देते हैं. उनको टक्कर देने के लिए Vodafone Idea Limited (VIL) ने कमर कस ली है. Vi यूजर्स को अनलिमिटेड 4G डेटा दे रहा है. हालांकि, कंपनी ने अनलिमिटेड 4G डेटा की घोषणा ऑफिशियल तौर पर नहीं की है. यानी 4G यूजर्स भी अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. Vi की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर इन प्लान के लिए कोई FUP (उचित उपयोग नीति) लिमिट नहीं बताई गई है.
कई प्लान्स हैं जो ट्रू अनलिमिटेड डेटा के साथ आते हैं. हालांकि, ये प्लान हर सर्कल में उपलब्ध नहीं हैं. Vi संभवतः इन प्लान की टेस्टिंग कर रहा है. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश समेत सेलेक्टेड सर्किलों में अनलिमिटेड 4G डेटा मिल रहा है. ये प्लान टेलीकॉम कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी दिख रही है.
हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी भविष्य में ज्यादा ऐसे प्लान और ज्यादा सर्किलों में लॉन्च करती है या नहीं. आपको बता दें कि Reliance Jio और Bharti Airtel अभी अनलिमिटेड 5G ऑफर कर रहे हैं. जबकि Vi एक कदम आगे निकल कर अनलिमिटेड 4G ऑफर कर रहा है.
यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट
Vi कस्टमर्स 365 रुपये, 379 रुपये, 407 रुपये, 449 रुपये, 408 रुपये, 469 रुपये, 649 रुपये, 979 रुपये, 994 रुपये, 996 रुपये, 997 रुपये, 998 रुपये और 1198 रुपये के प्लान से रिचार्ज कर अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट पा सकते हैं. हालांकि, प्लान सर्कल-टू-सर्कल वेरी कर सकता है. इस वजह रिचार्ज करने से पहले उसको एक बार चेक जरूर कर लें.
Vi ने 365 रुपये के अनलिमिटेड प्लान के लिए बताया है कि इस प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा, हर 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल बेनिफिट्स दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. आपको बता दें कि ऐसे ही बेनिफिट्स ऊपर मेंशन किए गए प्लान के साथ भी दिए जा रहे हैं.
ये नए प्लान नहीं हैं, लेकिन, इन प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा का एडिशनल लाभ नया है. यह अभी भी Vi की ओर से एक नया अपडेट है और कंपनी ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यह भी साफ नहीं है कि क्या यह Jio और Airtel के अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के लिए Vi का जवाब है. कंपनी जल्द 5G लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके साथ Vi 4G नेटवर्क में इन्वेस्ट कर रहा है और कवरेज और कैपेसिटी का विस्तार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग