Coronavirus Lockdown: इस कारण वोडाफोन-आईडिया ने अपग्रेड किया अपनी साइट्स को

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

उपभोक्ताओं को घर के अंदर नेटवर्क का बेहतर अनुभव और अधिक स्पीड उपलब्ध कराने के लिए 840 साईट्स पर LTE 900 का किया विस्तार

नेटवर्क में 180 साईट्स पर नई तकनीक ma-MIMO डिप्लॉय की गई, जिसके चलते सैल साईट्स पर क्षमता कई गुना बढ़ गई है और बेहतर स्पीड के साथ उपभोक्ताओं की ट्रैफिक संबंधी समस्याएं दूर हुई हैं

कोविड-19 महामारी के बीच उपभोक्ताओं में डेटा की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए वोडाफ़ोन आइडिया ने हरियाणा सर्कल में 1170 से अधिक साईट्स को अपग्रेड किया और इनकी क्षमता बढ़ाई है। वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में हैं और काम, पढ़ाई, ज़रूरी ऑनलाईन सेवाओं, जानकारी एवं मनोरंजन के लिए पूरी तरह से नेटवर्क कनेक्टिविटी पर ही निर्भर हैं।

राज्य में 840 से अधिक 4G साईट्स पर सबसे प्रभावी 900 MHz स्पैक्ट्रम बैंड डेप्लॉय किया गया है। वोडाफ़ोन आइडिया हरियाणा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में निरंतर नेटवर्क पर निगरानी रखे हुए है। उपभोक्ताओं को लगातार नेटवर्क के साथ जोड़े रखने के लिए फील्ड इंजीनियर टीमें 24/7 काम कर रही हैं। 

840 से अधिक साईट्स पर 900 MHz के डेप्लॉय मेन्ट से हरियाणा के उपभोक्ता बेहतर इंडोर नेटवर्क और अच्छी डेटा स्पीड का अनुभव पा सकेंगे। नई तकनीक/ नेटवर्क अपग्रेडेशन के तहत कवर किए गए कुछ शहरों में रोहतक, यमुनानगर, करनाल, रेवाड़ी और आस-पास के शहर शामिल हैं। 

राष्ट्रीय स्तर पर वोडाफ़ोन आइडिया ने सिर्फ एक सप्ताह में एक वर्ष के बराबर ट्रैफिक दर्ज किया है, विशांत वोरा, चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा। ‘‘आने वाले समय में भी लॉकडाउन के बीच बढ़े हुए ट्रैफिक के मद्देनज़र अपनी क्षमता का विस्तार जारी रखेंगे। लोग जितना ज़्यादा घर के अंदर रहेंगे, उतना ही डेटा हाईवे व्यस्त होता चला जाएगा। वोडाफ़ोन आइडिया ने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न सर्कलों में नेटवर्क को इंटीग्रेट किया है, वहीं सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी के डेप्लॉयमेन्ट के साथ स्पैक्ट्रम उपयोगिता की दक्षता भी बढ़ी है।’

Connect On :