देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) यूजर्स को कई प्रीपेड प्लान/Plan ऑफर करती है। ये प्रीपेड प्लान/Plan अलग अलग वैलिडिटी, बेनिफिट्स और एक्स्ट्रा ऑफर्स के साथ आते हैं। अगर आप भी अपने लिए बेस्ट प्रीपेड प्लान/Plan को लेने से पहले यह सोचते हैं कि आखिर आपका प्लान/Plan अच्छा है या नहीं और चाहते हैं कि आप अपने लिए एक बेस्ट प्लान/Plan ही लें तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे अपने लिए एक बेस्ट प्लान/Plan का चुनाव कर सकते हैं, हालांकि इसके अलावा आज हम आपको वोडाफोन आइडिया के सबसे तगड़े प्रीपैड रिचार्ज प्लांस/Plans के बारे में बताने वाले हैं। यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
आज, हम वीआई (Vodafone Idea) के 1GB डेली डेटा प्लान/Plan के डिटेल्स को ध्यान से आपको बताने वाले हैं, यह प्लान/Plan आपके लिए बेहद ही सस्ता प्लान/Plan है, और यदि यह आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप है, तो आप इन प्लांस/Plans को अपने नए रिचार्ज प्लान/Plan के तौर पर देख सकते हैं, इन प्लांस/Plans को लेने के बाद आपको अपने लिए एक बेस्ट प्रीपैड प्लान/Plan को खोजने की जरूरत नहीं होने वाली है। आइए एक नजर डालते हैं वीआई (Vodafone Idea) के किफायती 1GB डेली डेटा प्लान/Plan डिटेल्स पर, आखिर इस प्लान/Plan में आपको क्या मिल रहा है, चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
हम जिस प्लान/Plan के बारे में बात कर रहे हैं वह 199 रुपये में आता है। 200 रुपये से कम का यह प्रीपेड प्लान/Plan वी मूवीज और टीवी एक्सेस के साथ ओवर-द-टॉप (ओटीटी) लाभ भी प्रदान करता है। हालाँकि, ध्यान दें कि इस प्रीपैड प्लान/Plan की वैलिडीटी मात्र और मात्र 24 दिनों की है। हालांकि अगर इस प्लान/Plan में आपको कंपनी की ओर से 28 दिनों की वैलिडीटी ऑफर की जा रही होती तो यह प्लान/Plan अपने आप ंे ही एक सम्पूर्ण प्लान/Plan बन जाता, हालांकि मात्र वैलिडीटी को ही एक प्लान/Plan को अच्छा या बुरा समझने के लिए काफी नहीं है, इसके अलावा भी आने की फैक्टर होते हैं, जैसे प्लान/Plan में मिलने वाले SMS, कॉलिंग, टॉकटाइम, इंटरनेट आदि को भी देखा जाना चाहिए, इसके अलावा आजकल OTT लाभ भी आपको प्लांस/Plans के साथ मिलने लगे हैं जो इस प्लान/Plan में भी आपको मिल रहे हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, अब 30 दिन ज्यादा चलेंगे ये रिचार्ज प्लान, Airtel-Jio को मिलेगी टक्कर
चूंकि यह प्लान/Plan 1GB डेली डेटा प्रदान करता है और 24 दिनों की वैलिडीटी इसमें आपको मिल रही है, इसलिए उपयोगकर्ताओं को वैलिडीटी के दौरान यानि 24 दिनों के दौरान कुल 24GB ही डेटा भी मिलने वाला है। वोडाफोन आइडिया का यह प्लान/Plan अनलिमिटेड/Unlimited वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन भी ऑफर करता है। उपयोगकर्ताओं को दी जाने वाली वीआई मूवीज और टीवी बेसिक सदस्यता उन्हें लाइव टीवी, समाचार, फिल्मों और मूल शो का भी experience करवा रही है। इसे भी पढ़ें: Airtel और Vodafone Idea के इस प्लान में आमने सामने की टक्कर, देखें कौन सा Recharge Plan ज्यादा बेहतर
अब वीआई भी उपयोगकर्ताओं को सीधे अपने मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से वीआई मूवीज और टीवी तक पहुंचने की अनुमति देता है। हालांकि इसके अलावा आपको बता देते है कि इस प्लान/Plan के साथ आने कोई भी एक्स्ट्रा लाभ कंपनी की ओर से ऑफर नहीं किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स
ध्यान रहे कि वीआई (Vodafone Idea) यही प्लान/Plan 28 दिनों के लिए भी ऑफर करता है। लेकिन 28 दिनों के प्लान/Plan के लिए आपको अतिरिक्त 20 रुपये खर्च करने होते हैं जिससे प्लान/Plan की कुल कीमत 219 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, यदि उपयोगकर्ता टेल्को की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन से 219 रुपये वाले प्रीपैड प्लान/Plan को खरीदते हैं, तो वोडाफोन आइडिया की ओर से यूजर्स को 2GB बोनस डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 11 Series से आज उठेगा पर्दा: जानें किस कीमत और स्पेक्स के साथ लॉन्च होंगे फोंस
219 रुपये का प्लान/Plan अनलिमिटेड/Unlimited वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस (sms)/ दिन के लाभ के साथ आता है। वीआई मूवीज और टीवी बेसिक को फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों प्लांस/Plans अच्छी हैं और भारती एयरटेल/Airtel और रिलायंस/Reliance जियो/Jio की ओर से 1GB डेली डेटा वाले ऑफर्स को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम हैं। 199 रुपये का प्लान/Plan 2GB बोनस डेटा के वेब/ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर के साथ नहीं आता है। सच कहें तो 219 रुपये का प्लान/Plan 199 रुपये के प्लान/Plan से बेहतर डील है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
नोट: रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें