Vodafone Idea best recharge plan launched with 180 days validity
Vodafone Idea अपने यूजर्स के लिए नए प्रीपेड प्लांस लेकर आया है। इन प्लांस में JioHotstar का OTT बेनेफिट फ्री मिलता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025, जो 22 मार्च से शुरू हो गया है, देखने के लिए आपको एक एक्टिव JioHotstar सब्स्क्रिप्शन की जरूरत होगी। Vi के पास ऐसे तीन नए प्लांस हैं जिनमें यह OTT बेनेफिट बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मिलता है। जिन प्लांस के बारे में हम बात कर रहे हैं उनकी कीमत 239 रुपए, 399 रुपए और 101 रुपए है। इन तीनों में से 101 रुपए वाला प्लान एक डेटा वाउचर है जबकि 239 और 399 रुपए वाले प्लांस एक्टिव सर्विस वैलीडिटी पैक्स हैं। आइए इनके बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
वोडाफोन आइडिया का 239 रुपए वाला प्रीपेड अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, कुल 300 एसएमएस और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ मिलने वाली एक्टिव सर्विस वैलीडिटी 28 दिन है। इसी के साथ इसमें 28 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल का ऐड-ऑन बेनेफिट भी मिल रहा है। यूजर्स IPL 2025 देखने के लिए इस प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 11 अप्रैल को भारत में आ रहा iQOO का 7300mAh की पावरहाउस बैटरी वाला फोन, जानिए क्या कुछ होगा खास
वोडाफोन आइडिया का 399 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को आधे दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा, इसमें जियोहॉटस्टार मोबाइल एक्सेस के साथ-साथ वीकेंड डेटा रोलओवर का लाभ भी है। इस प्लान के साथ मिलने वाली एक्टिव सर्विस वैलीडिटी 28 दिन है।
वोडाफोन आइडिया का 101 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 5GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान में 30 दिनों की वैलीडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ तीन महीनों के लिए JioHotstar Mobile सब्स्क्रिप्शन भी दिया जाता है।
Vi रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
तो ये थे Vi द्वारा नए पेश किए गए प्लांस जिनके साथ JioHotstar का सब्स्क्रिप्शन मिलता है और इसके साथ यूजर्स IPL 2025 भी देख सकते हैं। Vi के पास और भी कई सारे प्लांस हैं जिनके साथ रिचार्ज करके आप जियोहॉटस्टार का एक्सेस पा सकते हैं।
उन प्लांस की कीमत Rs 169, Rs 994, Rs 3699, Rs 469 और Rs 151 है। इसके अलावा, आप Vi के 551 रुपए से शुरू होने वाले या इससे ज्यादा वाले पोस्टपेड प्लांस के साथ भी रिचार्ज कर सकते हैं और जियोहॉटस्टार मोबाइल एक्सेस फ्री में पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 अचानक हुआ बेहद सस्ता, मिड-रेंज के दाम में घर ले जाएं तगड़ा प्रीमियम फोन