Vodafone Idea और Bharti Airtel, Jio को मात देने के लिये उठा रहे ये क़दम
ऐसा सामने आ रहा है कि Vodafone Idea और Bharti Airtel अपने 4G नेटवर्क को ज्यादा बेहतर करने के लिये काम कर रही हैं, यह क़दम भी Jio को मात देने के लिये उठाया जा रहा है.
ऐसा सामने आ रहा है कि Reliance Jio 5G सेवा पर काम करने में लगा है, ऐसा भी सामने आ रहा है कि जियो की ओर से यह सेवा 2020 के दूसरे चरण तक आने वाले है. इसपर एयरटेल और vodafone की ओर से भी बड़ा क़दम उठाया जा रहा है. आपको बता देते हैं कि दोनों ही कंपनी जियो और अपने बीच के गैप को ख़त्म करने के काम में जुट गई हैं. दोनों ही कंपनी अपने 4G नेटवर्क को ज्यादा बेहतर बनाने का काम निरंतर कर रही हैं.
आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में एक SBICap सिक्योरिटीज के एक रिपोर्ट में ऐसा सामने आया है कि रिलायंस जियो vodafone और एयरटेल से पहले ही अपने लिये 5G की ओर जाने का क़दम उठा रही हैं. इसी कारण इस समय एयरटेल और वोडाफोन की ओर से एक बड़ा क़दम उठाया जा रहा है. ऐसा भी सामने आ रहा है कि जनवरी 2020 में देश में 5G का ऑक्शन होने वाला है.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में vodafone की ओर से अपने यूजर्स के लिये कुछ नए इंटरनेशनल प्लान लॉन्च किये हैं, जो विदेश यात्रा के दौरान उनके काफी काम आने वाले हैं. vodafone के इन प्लान्स के माध्यम से यूजर्स को लगभग 20 देशों में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग vodafone की ओर से मिलने वाली है. हालांकि आपको क्या मिल रहा है, यह उस देश पर भी निर्भर करता है कि आप कहाँ जा रहे हैं. आइये जानते हैं इन प्लान्स के बारे में…
Vodafone का Rs 695 में आने वाला i-RoamFREE Plan
यह इस पोर्टफोलियो का पहला प्लान है. इस प्लान की कीमत Rs 695 है, इस प्लान में आपको मात्र एक दिन की ही वैलिडिटी मिल रही है. इसके अलावा यह प्लान जीरो टॉक टाइम के साथ आ रहा है. हालांकि इस प्लान के अंदर आपको लगभग 20 देशों में 1GB डाटा और लगभग 120 मिनट की कॉलिंग और SMS भी फ्री में मिल रहे हैं.
Rs 2695 में आने वाला Vodafone i-RoamFREE प्लान
अगर हम इस प्लान की बात करें तो इसका भी एकदम वैसा ही काम है, जैसा पहले वाले प्लान का था, यह विदशों में आपको काफी मदद करने वाला है. आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 4GB डाटा और 120 मिनट की कॉलिंग के साथ SMS भी फ्री में मिल रहे हैं.
इसके अलावा कंपनी की ओर से Rs 4695 और Rs 6995 की कीमत में आने वाले दो अन्य प्लान भी पेश किये हैं. इन प्लान्स में आपको क्रमश: 10GB और 15GB दफत मिल रहा है. साथ ही कॉलिंग और SMS इन दोनों प्लान्स में भी आपको उन्हीं 20 देशों में मिल रहे हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी A9 2018 128GB रिव्यू
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile