अब बजेगी Jio और Airtel की बैंड, Vodafone Idea ने पेश कर दिया अपना 5G नेटवर्क, इन शहरों में और इतने रुपये में मिलेगा फायदा

Updated on 18-Dec-2024

Vodafone Idea ने भारत में 5G रोलआउट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह एक पैन-इंडिया रोलआउट नहीं है, क्योंकि अभी के लिए देश के केवल 17 टेलिकॉम सर्कल्स में ही इसका ट्रायल शुरू हुआ है। यह रोलआउट व्यावसायिक रूप से अब भी उपलब्ध नहीं है। यह पूरे 2 साल की बहुत ज्यादा देरी के बाद आया है।

दो साल बाद आया Vi 5G

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने दो साल पहले देश के अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स Airtel और Jio के साथ टेलिकॉम ऑक्शन में हिस्सा लिया था। जबकि बाकी दोनों कम्पनियों ने कुछ समय बाद 2022 में ही अपनी 5G सेवाएं लॉन्च कर दी थीं, लेकिन ऐसा लगता है कि अब Vi ने भी इसमें पकड़ बनाना शुरू कर दिया है।

कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक Vi स्पोक्सपर्सन ने पुष्टि की है कि “हमने MRO गाइडलाइंस के अनुसार सफलतापूर्वक 5G सेवाएं रोलआउट कर दी हैं। सभी यूजर्स के लिए एक बड़े पैमाने पर लॉन्च हमारे रोडमैप का हिस्सा है, और उचित समय पर अधिक डिटेल्स शेयर करेंगे।”

यह भी पढ़ें: 15 हजार से कम में Realme का धांसू फोन लॉन्च, वाटरप्रूफ होने के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी, जानें फीचर्स

Vi का 5G प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। ट्रायल के लिए टेलिकॉम कंपनी ने अपनी 5G सेवाएं 3.3GHz और 26GHz (mmWave) स्पेक्ट्रम पर डिप्लॉय की हैं।

एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले Vi द्वारा अपनी 5G सेवाएं मार्च 2025 तक लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही थी, जिसे दिल्ली और मुंबई से शुरू किया जाने वाला था। हालांकि, इसके व्यावसायिक लॉन्च का अब भी इंतज़ार है, लेकिन Vi का यह कदम एक महत्वपूर्ण पहल को दर्शाता है, क्योंकि यह लंबे समय के बाद आखिरकार टेलिकॉम ऑपरेटर 5G के क्षेत्र में कदम रख रहा है।

Vodafone Idea 5G इन शहरों में हुआ लॉन्च

राज्यशहरक्षेत्र
राजस्थानजयपुरगैलेक्सी सिनेमा, मानसरोवर इंडस्ट्रियल एरिया, RIICO
हरियाणाकरनालHSIIDC, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर 3
पश्चिम बंगालकोलकातासेक्टर-5, खारी झील
केरलथ्रिक्काकराकक्कनाड
UP ईस्टलखनऊविभूति खंड, गोमती नगर
UP वेस्टआगराJP होटल के पास, फतेहाबाद रोड
मध्य प्रदेशइंदौरइलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स, परदेशीपुरा
गुजरातअहमदाबादकॉर्पोरेट रोड, मकरबा, प्रह्लाद नगर
आंध्र प्रदेशहैदराबादAida Upal, रंगारेड्डी
पश्चिम बंगालसिलीगुड़ीसिटी प्लाज़ा सेवोके रोड
बिहारपटनाअनीसाबाद गोलंबर
महाराष्ट्रमुंबईवर्ली, मरोल अंधेरी ईस्ट
कर्नाटकबैंगलुरुडेयरी सर्कल
पंजाबजलंधरकोट कलां
तमिलनाडुचेन्नईपेरुंगुडी, नेसापक्कम
महाराष्ट्रपुणेशिवाजी नगर
दिल्लीदिल्लीओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ 2, इंडिया गेट, प्रगति मैदान

Vi ने बिहार को छोड़कर बाकी ऊपर बताए गए सभी शहरों में 3.3GHz और 26GHz mmWave दोनों स्पेक्ट्रम बैंड लॉन्च कर दिए हैं, जबकि बिहार में केवल 3.3GHz स्पेक्ट्रम है। अन्य शहरों के Vi यूजर्स भी आने वाले कुछ महीनों में एन्हांस्ड कनेक्टिविटी और ज्यादा फास्ट इंटरनेट की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि कंपनी भविष्य में अपने नेटवर्क को और भी बढ़ाने वाली है।

यह भी पढ़ें: JioCinema Trending: लाइफ में एक बार जरूर देखें जियोसिनेमा की ये 7 फिल्में, भूल जाएंगे Netflix-Prime, OTT पर जोरों-शोरों से चल रहा इनका ट्रेंड

किन रिचार्ज प्लांस पर चलेगा Vi 5G

प्रीपेड प्लान: वोडाफोन आइडिया की 5G सेवाएं एक्सेस करने के लिए यूजर्स को 475 रुपए वाले प्लान की जरूरत होगी।
पोस्टपेड प्लान: वहीं दूसरी ओर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए REDX 1101 प्लान 5G बेनेफिट्स दे सकता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :