वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) या वीआई (Vi Vodafone Idea) ने अपने 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) के साथ आने वाले अपने सबसे आकर्षक लाभों में से एक को बंद कर दिया है – हम आपको बात रहे है कि वोडाफोन (Vodafone) की ओर से अपने डबल डेटा (Data) लाभ या ऑफर (offer) को बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि अभी तक वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) अपने जिन 2GB डेटा (Data) वाले प्लांस (Plans) के साथ डबल डेटा (Data) दे रहा उसे कंपनी ने बंद कर दिया है। यानि अब आपको 2GB डेटा (Data) वाले रिचार्ज प्लान (Plan) में मात्र 2GB डेटा (Data) ही मिलने वाला है, हालांकि अभी तक इसमें आपको 4GB डेटा (Data) ऑफर (offer) किया जा रहा था। डबल डेटा (Data) प्लान (Plan) ने 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को 4GB डेली (Daily) डेटा (Data) मिल रहा था। यह प्लान (Plan) उन यूजर्स के काम या रहा था, जो अपने घर से ही काम कर रहे थे, इसके अलावा उन लोगों के लिए भी जो स्ट्रीमिंग या गेमिंग के लिए ज्यादा डेटा (Data) वाले प्लान्स की तलाश कर रहे हैं। यह खबर उस समय ही सामने आई है, जब वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) के रिचार्ज प्लांस (Plans) की कीमत बढ़ गई है और नई कीमत लागू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Registration का झंझट खत्म, अब मिनटों में मिल जाएगा JioPhone Next, देखें कहाँ शुरू हुई सेल
वीआई (Vi Vodafone Idea) की वेबसाइट पर महाराष्ट्र और गोवा सर्किलों के लिए टैरिफ (Tariff) में बदलाव दिखाई दे रहा है। हालांकि इसकी जानकारी भी सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने दी है। 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) अपग्रेड किए गए प्लान (Plan) की कीमत अब 359 रुपये, 539 रुपये और 839 रुपये है। ये प्लान (Plan) क्रमशः 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्रदान करते हैं। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) अपने साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस (SMS) भी मिलते हैं। प्लान (Plan) के अतिरिक्त लाभों में बिंज ऑल नाइट ऑफ़र शामिल है जो उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अन्य चार्ज के मिड-नाइट स्ट्रीम का एक्सेस दिया जा रहा है। यह प्लान (Plan) वीकेंड डेटा (Data) रोलओवर बेनिफिट्स, वीआई (Vi Vodafone Idea) मूवीज और टीवी और डेटा (Data) डिलाइट्स जैसे ऑफर (offer) भी प्रदान करता है।
वीआई (Vi Vodafone Idea) के अपग्रेडेड प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) जो 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) देते हैं, नियमित 28-56-84 दिनों की तुलना में अधिक वैधता (validity) प्रदान करते हैं। 249 रुपये, 349 रुपये और 599 रुपये के प्लान (Plan) में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस (SMS) के साथ रोजाना 1.5GB डेटा (Data) मिलता है। ये प्लान (Plan) क्रमशः 21 दिन, 42 दिन और 70 दिनों की वैलिडिटी (validity) प्रदान करते हैं। प्लान (Plan) के अतिरिक्त लाभ ऊपर बताए गए प्लान (Plan) के जैसे ही हैं। एक 1449 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी है जो अतिरिक्त लाभों के साथ 180 दिनों के लिए 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) देता है।
यह भी पढ़ें: TRAI ने उठाया बड़ा कदम, अब Mobile Banking से जुड़ी ये सेवाएं हो जाएंगी फ्री? देखें डिटेल्स
3GB डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) की बात करें तो इनकी कीमत 475 रुपये, 501 रुपये और 901 रुपये है। ये प्लान (Plan) क्रमशः 28 दिनों और 84 दिनों के लिए 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) देते हैं। 502 रुपये और 901 रुपये डिज्नी + हॉटस्टार वाले प्लान (Plan) भी हैं। 3099 रुपये की कीमत वाला एक टॉप-टियर प्लान (Plan) 3GB डेली (Daily) डेटा (Data) देता है और इसमें डिज्नी + हॉटस्टार तक पहुंच के साथ 365-दिन की वैलिडिटी (validity) के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें: अगले महीने भारत में दो धांसू डिवाइस लॉन्च कर सकता है OnePlus, स्मार्टफोंस के अलावा बड्स भी होंगे लॉन्च
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!