28 नहीं पूरे 30 दिन के Unlimited benefit, हैरान कर देंगे ये Vodafone idea Plan | Tech News

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Vodafone Idea यानि Vi के पास ऐसे कई रिचार्ज प्लांस हैं जो 30 दिनों की वैलिडीटी के साथ आते हैं।

आज हम जिन Vodafone Idea Recharge Plans की बात करने वाले हैं वह 368 रुपये, 369 रुपये और 296 रुपये की कीमत में आते हैं।

आइए जानते है कि इन Vodafone Idea prepaid Recharge Plans में आपको क्या क्या मिलता है।

Vodafone Idea यानि Vi के पास ऐसे कई रिचार्ज प्लांस हैं जो 30 दिनों की वैलिडीटी के साथ आते हैं। हालांकि अन्य कंपनी भी 30 दिन की वैलिडीटी वाले प्लांस ऑफर करती हैं लेकिन आज हम Vodafone Idea के 30 दिन की सेवा वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लांस के बारे में चर्चा करने वाले हैं। असल में यह प्लान OTT बेनेफिट भी प्रदान करते हैं। आज हम जिन Vodafone Idea Recharge Plans की बात करने वाले हैं वह 368 रुपये, 369 रुपये और 296 रुपये की कीमत में आते हैं। आइए जानते है कि इन Vodafone Idea prepaid Recharge Plans में आपको क्या क्या मिलता है। 

Vodafone Idea का 368 रुपये वाला Recharge Plan

यह भी पढ़ें: Moto Edge 40 Neo की भारत में इस दिन है Launching, 50MP Awesome कैमरा बना देगा दीवाना | Tech News

Vodafone Idea यानि Vi के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को कंपनी की ओर से अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा Vi Prepaid Plans में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा भी मिलता है।, इसके अलावा प्लान 100 SMS भी डेली प्रदान करता है। इसके अलावा इस प्लान की वैलिडीटी 30 दिन की है। यहाँ नीचे आप इस प्लान के अन्य बेनेफिट देख सकते हैं: 

Vodafone Idea Vi का 369 रुपये का Prepaid Recharge Plan

वोडाफ़ोन आइडिया के इस प्लान को देखें तो यह पिछले प्लान से काफी मेल खाता है। इस प्लान में मात्र OTT बेनेफिट का ही अंतर है। बाकी Vodafone Idea के 369 रुपये की कीमत वाले प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान के अन्य बेनेफिट आप नीचे देख सकते हैं: 

यह भी पढ़ें: iPhone 12 पर ताला! इस Country ने iPhone 12 पर लगाया Banned, वजह जानकर खुली की खुली रह जाएंगी आपकी आँखें | High Tech

Vodafone idea का 296 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

यह एक जाना माना Vi Recharge Plan है, Vi Prepaid Recharge पसंद करने वाले ग्राहकों को इस प्लान के बारे में सभी जानकारी है। इस प्लान में 30 दिन की सेवा वैलिडीटी मिलती है। इतना ही नहीं, यह प्लान Unlimited Calling और 100 डेली SMS के साथ आता है। इस प्लान में 25GB डेटा भी मिलता है। यहाँ नीचे आप इस प्लान के अन्य बेनेफिट देख सकते हैं: 

Vodafone idea के पास नहीं है 5G सेवा

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vodafone idea के पास अभी तक 5G सेवा नहीं है। हालांकि कंपनी के ग्राहक 4G पर ही काम कर रहे हैं। अब ऐसे में अगर आप 5G का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Jio और Airtel के 30 दिन की वैलिडीटी वाले प्लांस को खरीद सकते हैं। यहाँ आपको Airtel और Reliance Jio के सभी प्लांस की डिटेल्स मिल जाने वाली है। 

यह भी पढ़ें: Bharat के बाजार में धमाल मचाएगा Vivo T2 Pro 5G Smartphone, 4600mAh की मिलेगी बैटरी | High Tech

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :