Airtel ने अपने Rs 1,199 वाले पोस्टपेड प्लान में बड़े बदलाव करते हुए 90GB डाटा से बढ़ाकर 120GB कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आपको इस प्लान में 30GB डाटा अतिरिक्त मिल रहा है।
Vodafone effect Airtel Revised its RS 1199 Postpaid Plan with Nw Data Benefit: वोडाफ़ोन ने अभी हाल ही में अपने RED Postpaid प्लान की डाटा लिमिट को लगभग 87 फीसदी बढ़ा दिया है। हालाँकि एयरटेल ने भी अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किये हैं, हालाँकि इनमें कुछ लिमिटेड प्लान्स ही हैं। लेकिन अब एयरटेल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने Rs 1,199 की कीमत में आने वाले प्लान में मिलने वाले डाटा लाभ को बढ़ा दिया है।
अगर हम इस प्लान की बात करें तो यह Rs 1,199 की कीमत में आने के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग फिर चाहे वह लोकल हो या नेशनल, इसके साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड रोमिंग का लाभ भी मिल रहा है। साथ ही SMS को लेकर भी इस प्लान में किसी भी तरह की कोई लिमिट नहीं है। इसके अलावा इस प्लान में एक साल की कॉम्प्लीमेंट्री अमेज़न प्राइम की सब्सक्रिप्शन मिल रही है। साथ ही आपको इस प्लान में विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी का एक्सेस भी मिल रहा है। साथ ही इस प्लान में ही आपको हैंडसेट का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है।
अगर इस प्लान में मिलने वाला नए लाभ आदि की चर्चा करें तो इसमें डाटा को छोड़कर अन्य सभी लाभ वैसे ही हैं, जैसे आपको मिल रहे थे, लेकिन इस प्लान में अभी तक आपको 90GB 3G/4G डाटा मिल रहा था, हालाँकि अब इस प्लान में आपको 120GB डाटा दिया जा रहा है इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में 30 डाटा नए बदलाव के बाद अतिरिक्त तौर पर दिया जा रहा है।
अगर इस प्लान की तुलना Vodafone के Rs 1,299 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि प्लान में भी आपको एयरटेल के प्लान जैसे ही लाभ मिल रहे हैं, यानी डाटा को छोड़कर अन्य सुविधाएं आपको लगभग एक जैस ही मिल रही हैं, हालाँकि इसमें आपको वोडाफ़ोन प्ले का एक्सेस मिल रहा है, साथ ही मोबाइल डाटा प्रोटेक्शन प्लान भी आपको इस प्लान में मिल रहा है।
वोडाफ़ोन के इस प्लान में आपको अमेज़न प्राइम की एक साल की सब्सक्रिप्शन आपको मिल रहा है, इसके अतिरिक्त कोम्प्लेमेंट्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी आपको 2 महीने के लिए दिया जा रहा है।