Vodafone changed its Rs 458 Prepaid Plan, offers per day 2.8GB data: वोडाफोन इंडिया अपने 458 रूपये के प्रीपेड प्लान में 235.2GB 3G/4G डाटा ऑफर कर रहा है, हालांकि यह ऑफर केवल चुनिंदा लोगों के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 2.8GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स बेनिफिट भी मिल रहा है लेकिन कोई SMS बेनिफिट शामिल नहीं है। कुछ यूज़र्स को यह लाभ केवल 398 रूपये के रिचार्ज में मिल रहा है। वोडाफोन का 458 रूपये का यह प्लान एयरटेल के 448 रूपये को टक्कर देगा, जिसमें यूज़र्स को 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिल रहा है। इसके अलावा जियो 448 और 449 रूपये की कीमत के दो प्लान्स ऑफर करता है जिसमें क्रमश: प्रतिदिन 2GB और 1.5GB डाटा मिलता है और पहले प्लान की वैधता 84 दिनों की है जबकि बाद वाला प्लान 91 दिनों के लिए मान्य है।
वोडाफोन यह प्लान अभी केवल चुनिंदा लोगों के लिए पेश कर रहा है और कीमतें भी अलग हैं। उदाहरण के लिए कुछ यूज़र्स को यह प्लान 458 रूपये में मिल रहा है तो कुछ को 398 रूपये की कीमत में।
हाल ही में वोडाफोन ने 199 रूपये के प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किए थे जिसके तहत चुनिंदा यूज़र्स को इस प्लान में प्रतिदिन 2.8GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में यूज़र्स प्रतिदिन 250 मिनट और प्रतिसप्ताह 1000 मिनट उपयोग कर सकते हैं।
बता दें, वोडाफोन 199, 255, 349, 399, 458 और 509 रूपये के ओपन प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। 199, 349, 399, 458 और 509 रूपये के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिलता है। वोडाफोन ने अपने 199 और 458 रूपये के प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज़ किया है जिससे इन प्लान्स में प्रतिदिन 2.8GB डाटा मिलेगा और इनकी वैधता क्रमश: 28 और 84 दिनों की रहेगी।