Vodafone ने नया प्रीपेड प्लान पेश किया है जो लम्बी अवधि पेश करेगा। कम्पनी ने हाल ही में दो नए प्रीपेड प्लान्स Rs 99 और Rs 555 की कीमत में पेश किए हैं और अब नया Rs 997 का प्रीपेड प्लान भी मार्किट में उतार दिया है। यह प्लान काफी दिलचस्प लग रहा है और आप प्लान के तहत 180 दिनों तक हर रोज़ 1.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं।
Rs 997 के prepaid plan को वोडाफोन चुनिन्दा सर्किल में ही पेश कर रहा है। Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेटर अन्य सर्किल में भी जल्द ही प्लान को पेश कर सकता है। Vodafone ने पिछले महीने प्लान में टैरिफ में बढ़ोतरी की है और इसके बाद से ही प्लान्स में गिरावट भी देखी गई है।
Vodafone Rs 997 प्रीपेड प्लान के लाभ
अब बात करें इस प्लान के बेनिफिट की Vodafone अपने Rs 997 के प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर कर रहा है। इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है। प्लान में कुल 270GB डाटा मिल रहा है।
Vodafone अपने Rs 1,499 के लॉन्ग-टर्म प्लान में 365 दिन की वैधता देता है लेकिन कुल 24GB डाटा ही ऑफर करता है। वहीं, Rs 997 के प्रीपेड प्लान में हर रोज़ 1.5GB डाटा मिलता है और यह प्लान मार्किट में अन्य प्लान्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Vodafone लॉन्ग-टर्म प्लान्स
Vodafone इस समय Rs 1,499 और Rs 2,399 के दो लम्बी अवधि वाले प्लान्स पेश कर रहा है। Rs 1,499 के plan में 12 महीने के लिए 24GB डाटा मिलता है और साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 3,600 SMS मिलते हैं। वहीं बात करें Rs 2,399 के प्लान की तो आप प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और हर रोज़ 100SMS का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की अवधि भी 365 दिनों की है।