वोडाफोन और एयरसेल ने ग्राहकों के लिए कुछ नए प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
वोडाफोन इंडिया ने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है, जिसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा मिल रहा है। कंपनी के मुताबिक, Rs 344 का यह प्लान लिमिटेड ऑफर है. यह वोडाफोन का पहला ऐसा प्लान है, जो पूरे देश, राज्य और सर्कल में सभी यूज़र्स के लिए पेश किया गया है. इसके अलावा, एयरसेल ने बिहार और झारखंड के ग्राहकों के लिए 22 नए प्लान्स पेश किए हैं, जिनकी वैलिडिटी 3 दिन से लेकर 360 दिन तक की है. 3 दिन की वैलिडिटी में एक Rs 14 का ट्रायल पैक भी है. यह प्लान खासकर उन ग्राहकों के लिए लाया गया है जो एयरसेल के नेटवर्क को टेस्ट करना चाहते हैं. Flipkart और Amazon के आज के बेहतरीन ऑफर
इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल रही है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट हर हफ्ते दिए जाएंगे. इससे ज़्यादा कॉल करने पर 10 पैसे पैर मिनट कॉल रेट लगेगी. साथ ही प्रतिदिन 1GB, 3G/4G डाटा दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी और यह पूरे देश के सभी राज्यों में उपलब्ध होगा.
इसके साथ-साथ एयरसेल ने भी 22 प्लान्स पेश किए हैं. इसमें से एक प्लान की कीमत Rs 425 है. इसके तहत प्रतिदिन 1GB, 3G/2G डाटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों तक रहेगी. वहीं, Rs 289 के प्लान में 10GB डाटा मिलेगा, जो रात 12 बजे से लेकर 6 बजे तक दिया जाएगा. इसके अलावा Rs 303 में 2GB 3G/2G डाटा प्रतिदिन मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 90 दिन तक रहेगी. Rs 489 में लोगों को 30 दिन के लिए 30GB, 3G/2G डाटा दिया जाएगा.