अपने वादे को निभाते हुआ वोडाफोन इंडिया ने देश में अपनी 4G VoLTE सर्विस शुरू कर दी है.
कंपनी ने पहले फेज़ में इस सर्विस की लॉन्चिंग जनवरी की शुरुआत में मुंबई, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और कोलकाता में की है. वोडाफोन इंडिया के एक स्पोकपर्सन ने गुजरत से इसकी शुरुआत के बारे में पुष्टि की.
वोडाफोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुनील सूद ने घोषणा के समय कहा, “ वोडाफोन नई तकनीक और डिजिटल सेर्विसेज़ के साथ भविष्य के लिए तैयार हो रहा है. वोइस ओवर LTE (VoLTE) की शुरुआत HD क्वालिटी कॉलिंग के साथ यूज़र्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाएगी और हमारे ग्राहकों को नई सम्भावनाएँ प्रदान करेगी. हमारे डाटा स्ट्रोंग नेटवर्क को भविष्य में बढ़ाने के लिए वोडाफोन VoLTE एक महत्वपूर्ण कदम है.
वोडाफोन के प्रतिस्पर्धी रिलायंस जियो और एयरटेल पहले से ही 4G VoLTE सर्विस ऑफर करते हैं. इसी बीच हर रोज़ टेलीकॉम कंपनियाँ नए-नए डाटा प्लान्स बाज़ार में उतारती रहती हैं जिससे अपने ग्राहकों को अपने नेटवर्क से बाँधे रखें. हाल ही में एयरटेल ने Rs 448 और Rs 509 के प्रीपेड प्लान्स में भी बदलाव करके इनकी वैधता बढ़ाई है.
पहले Rs 448 के रिचार्ज की वैधता 70 दिनों की थी लेकिन अब इस प्लान की वैधता 82 दिनों की कर दी गई है. इस प्लान के अंतर्गत प्रतिदिन 1GB 3G/4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं. इस प्लान के अंतर्गत यूज़र्स प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1000 मिनट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरह Rs 509 के प्लान की वैधता 84 दिनों से बढ़ा कर 91 दिन कर दी गई है. इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1GB 4G डाटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिलती हैं. इस प्लान के तहत यूज़र्स प्रतिदिन 300 मिनट्स और प्रतिसप्ताह 1200 मिनट इस्तेमाल कर सकते हैं.