वोडाफोन ऑनली फॉर यू ऑफर के तहत Rs. 352 में दे रहा है 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

वोडाफोन ऑनली फॉर यू ऑफर के तहत Rs. 352 में दे रहा है 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स
HIGHLIGHTS

वोडाफोन लगभग Rs. 6 में 1GB डाटा दे रहा है. वहीँ रिलायंस जियो Rs. 10 में 1GB डाटा दे रहा है.

भारतीय टेलीकॉम बाजार में पिछले काफी समय से काफी हलचल मची हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह रिलायंस जियो (Reliance Jio) है. हालांकि दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ऑफर्स के आगे हार मानने को तैयार नहीं है. अब टेलीकॉम  कंपनी वोडाफोन (Vodafone) अपने यूज़र्स को ऑनली फॉर यू ऑफर (Only For You Offer) के तहत Rs. 352 में दे रहा है 56GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स दे रही है. इस ऑफर के तहत यूज़र्स को 56 दिनों के लिए 56GB डाटा मिल रहा है. इस ऑफर के तहत यूज़र्स को हर दिन 1GB डाटा लिमिट दी जा रही है. वैसे बता दें कि, यह ऑफर ओपन मार्किट ऑफर नहीं है. यह ऑफर सिर्फ कुछ ही वोडाफोन (Vodafone)  यूज़र्स को मिल रहा है.

वैसे अगर इस ऑफर की तुलना रिलायंस जियो (Reliance Jio) के प्राइम मेंबरशिप ऑफर (Prime Membership Offer) के तहत आने वाले Rs. 303 की कीमत वाले प्लान से की जाये तो वोडाफोन (Vodafone) का ऑफर रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ऑफर से आधी कीमत में मिल रहा है. रिलायंस जियो (Reliance Jio) के Rs. 303 वाले पैक में एक महीने के लिए रोज़ाना 1GB डाटा मिलेगा, जबकि वोडाफोन  (Vodafone) के इस ऑफर के तहत Rs. 352 में 56 दिनों के लिए रोज़ाना 1GB डाटा मिल रहा है. इसका मतलब है कि, वोडाफोन लगभग Rs. 6 में 1GB डाटा दे रहा है. वहीँ रिलायंस जियो Rs. 10 में 1GB डाटा दे रहा है.

अगर आप भी इस ऑफर को पाना चाहते हैं तो आप इस बारे में माई वोडाफोन ऐप  (My Vodafone App) के जरिये जान सकते हैं. आपको करना ये होगा कि, सबसे पहले तो माई वोडाफोन ऐप (My Vodafone App) को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें. फिर माई वोडाफोन ऐप को ओपन करें. अब सबसे नीचे नज़र आ रहे ऑफर सेक्शन पर क्लिक करें. अब अगर आपको वोडाफोन ये ऑफर दे रहा होगा तो आपके फ़ोन की  स्क्रीन पर आपको यह ऑफर नज़र आ जायेगा.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo