Vodafone ने अपना नया Rs 154 का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जो 600 लोकल ऑन-नेट मिनट्स ऑफर करता है और इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है। Rs 154 के वोडाफोन रिचार्ज प्लान में यह लोकल मिनट्स केवल नाईट कॉलिंग के लिए हैं। हालांकि, वोडाफोन के Rs. 154 रिचार्ज प्लान की वैधता 180 दिनों की है। प्रीपेड सब्सक्राइबर्स इस प्लान में मिलने वाले वॉयस कॉलिंग बेनिफिट का लाभ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कर सकते हैं। वोडाफोन ने हाल ही में अपने Rs 209 और Rs. 479 की कीमत में आने वाले प्लान्स में बदलाव किए थे जिसके बाद यूज़र्स को इन प्लान्स में प्रतिदिन 1.6GB डाटा मिलता है।
वोडाफोन की आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार, Rs. 154 रिचार्ज प्लान 180 दिनों की वैधता ऑफर करेगा। इस प्लान में 600 लोकल ऑन-नेट कॉलिंग मिनट्स मिलेंगे। यूज़र्स रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच इन मिनट्स का लाभ उठा सकते हैं। रेगुलर कॉल्स के लिए Rs. 154 के प्लान में लोकल और नेशनल कॉल्स की दर प्रति सेकंड 2.5 पैसा होगी। इसके अलावा प्रति 10KB डाटा के लिए चार पैसे, लोकल SMS के लिए एक रुपया और नेशनल SMS के लिए 1.5 रूपये चार्ज देना होगा।
Vodafone ने यह पुष्टि नहीं की है कि इस प्लान से प्रीपेड सब्सक्राइबर्स अपने अकाउंट की वैधता भी बढ़ा सकते हैं या वैधता को बढ़ाने के लिए यूज़र्स को अलग से रिचार्ज करना होगा। Rs. 154 के रिचार्ज को वोडफोन साइट से या माय वोडाफोन एप्प से रिचार्ज किया जा सकता है।
वोडाफोन ने इस महीने की शुरुआत में अपने Rs 209 और Rs 479 के रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया था और इन दोनों प्लान्स में ही यूज़र्स को प्रतिदिन 1.6GB डाटा मिलता है। Rs. 209 के रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को 28 दिन की वैधता मिलती है, वहीं Rs. 479 के रिचार्ज में 84 दिनों की वैधता दी जाती है। दोनों ही विकल्पों में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और वोडाफोन प्ले का एक्सेस मिलता है।