एक बार रिचार्ज किए हुए कुछ ही समय होता है कि हमारा मोबाइल रिचार्ज फिर खत्म हो जाता है और बिना मोबाइल रिचार्ज के हमारे कई काम भी रुक जाते हैं। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां सालाना अवधि के रिचार्ज प्लान भी ऑफर करती है। ये प्लांस अनलिमिटेड कॉल, SMS और डेटा बेनेफिट के साथ आते हैं। आज हम Airtel और Vi के 2,999 रुपये के प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 11 5G आज होगा लॉन्च, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!
Airtel के 2,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। प्लान में उनलमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। आपको कुल 730GB डेटा मिलेगा जिसे हर रोज 2GB डेटा के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा, आप हर रोज 100SMS का लाभ भी उठा सकते हैं। प्लान में फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक पर लगभग 100 रुपए का कैशबैक ऑफर, अपोलो 24*7 सर्कल बेनिफिट्स, Fastags पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 120Hz AMOLED डिस्प्ले वाला Poco X5 Pro भारत में हुआ लॉन्च, देखें कीमत के हिसाब से कितना बेहतर
Vi का यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 850GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट बेनेफिट भी मिल रहा है यानि आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक इंटरनेट चला सकते हैं वो भी बना किसी अतिरिक्त चार्ज के। एयरटेल की तरह वोडाफोन आइडिया भी इस प्लान में OTT बेनेफिट नहीं दे रहा है।