Jio को मात देने के लिए Vi लाया धमाका ऑफर, इस प्लान में फ्री ऑफर कर रहा 50GB डेटा, जानें सबकुछ

Updated on 02-Jan-2021
HIGHLIGHTS

Vi यानी वोडाफोन आईडिया की ओर से अपने कुछ यूजर्स के लिए एक खास ऑफर को मार्किट में लाया गया है

आपको बता देते है कि Vi के Rs 1499 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान में आपको 50GB अतिरिक्त डेटा मिलने वाला है

Vi के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यह डेटा आपको Vi App के माध्यम से मिलने वाला है, हालाँकि यह अतिरिक्त डेटा आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि कुछ ही चुनिन्दा यूजर्स को दिया जा रहा है

Vi यानी Vodafone Idea की ओर से एक नए ऑफर को शुरू किया गया है, इस धमाकेदार ऑफर के तहत Vi अपने यूजर्स को अतिरिक्त 50GB हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रहा है। हालाँकि यह कंपनी के कुछ यूजर्स को ही मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता देते है कि यह ऑफर कुछ चुनिन्दा यूजर्स के लिए ही है, और इसका लाभ Vi यानी वोडाफोन आईडिया के Rs 1499 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान के साथ उठाया जा सकता है। हालाँकि इस अतिरिक्त 50GB डेटा के इस यानी Rs 1499 की कीमत में आने वाले Vi प्रीपेड प्लान में आपको 74GB डेटा मिलता है। यानी आपको इस प्लान में पहले 24GB हाई-स्पीड डेटा ही मिल रहा था, हालाँकि अब आपको इसमें 50GB जोड़ देने के बाद 74GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है। हालाँकि इस प्लान में आपको इसके अलावा 3600 SMS और 365 दिनों की वैलिडिटी भी मिलती है। इतना ही नहीं आपको बता देते है कि Vi यानी Vodafone Idea के इस प्लान में आपो Vi Movies और TV App का भी एक्सेस मिलता है। 

आपको बता देते है कि इस खबर की जानकारी सबसे पहले OnlyTech के माध्यम से सामने आई है, इनके अनुसार ही यह सामने आया है कि 50GB अतिरिक्त डेटा कंपनी के यानी Vi के Rs 1499 वाले प्रीपेड प्लान के साथ मिल रहा है। हालाँकि जैसे हमने आपको ऊपर भी बताया है कि यह डेटा आपको कुछ ही चुनिन्दा यूजर्स में होने पर ही कंपनी की ओर से मिलने वाला है। इसके अलावा यह डेटा आपको Vi App के माध्यम से मिलने वाला है। 

गौरतलब हो कि, Vi (Vodafone Idea) ने अपने नए इंडिविजुअल व्यक्तिगत पोस्टपेड प्लान को पेश कर दिया है, यह प्लान वर्तमान में 699 रुपये में उपलब्ध है। यह प्लान प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग आपको प्रदान करता है। Vi (Vodafone Idea) के एंटरटेनमेंट प्लस 699 इंडिविजुअल पोस्टपेड प्लान में अमेज़ॅन प्राइम, ज़ी5 प्रीमियम का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी आपको मिल रहा है। अब, Vi ने इस इंडिविजुअल प्लान को अपने पारिवारिक पोस्टपेड प्लान ब्रैकेट में विस्तारित किया है और इसके लिए आपको 948 रुपये प्रति माह अदा करने होंगे। पहले इस प्लान की कीमत Rs 699 थी लेकिन अब इसे आप एक फैमिली पोस्टपेड प्लान के तौर पर Rs 948 की कीमत में ले सकते हैं। आपको बता देते है कि उपयोगकर्ताओं को 699 रुपये के बेस मूल्य के अलावा 249 रुपये अलग से खर्च करने होंगे। इस बात की जानकारी सबसे पहले ओनलीटेक की ओर से सामने आई है।

फैमिली पोस्टपेड प्लान के फायदों के साथ, एंटरटेनमेंट पोस्टपेड प्लान में 5 लाइन्स तक की सुविधा है, जिसमें पोस्टपेड प्लान के साथ 1 प्राइमरी लाइन भी शामिल है, जिसमें हर सेकेंडरी यूजर के लिए 249 रुपये का अतिरिक्त चार्ज है। फैमिली पोस्टपेड प्लान हर प्राइमरी यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग,  30GB हाई स्पीड,अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, और नेशनल रोमिंग देता है।

इसके अलावा इस प्लान में प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर को प्रति माह 100 एसएमएस और 30GB का डेटा रोल-ओवर सेकेंडरी यूजर को मिल रहा है। अगर हम सेकेंडरी यूजर्स की बात करें तो आपको बता देते है कि इसमें आपको 30GB तक का रोलओवर डेटा मिल रहा है, इसके अलावा आपको Vi Movies और Vi TV का असेस भी दिया जा रहा है। हालाँकि, केवल प्राइमरी यूजर को अमेज़न प्राइम और ज़ी5 प्रीमियम का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Vi यानी Vodafone Idea के Rs 1197 वाले प्लान में आपको 180 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, साथ ही इस प्लान में आपको 1.5GB डाटा डेली मिल रहा है। हालाँकि इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि अगर आपने 1.5GB डेली डेटा को एक दिन में ख़त्म नहीं कर पाए हैं तो आपको बता देते है कि यह डाटा आपको वीकेंड रोलऑवर में जोड़ दिया जाने वाला है।

क्या है वीकेंड रोलऑवर?

वीकेंड डाटा रोलऑवर के साथ यूजर्स अपने डाटा को कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं, जो इनके वीकेंड में जुड़ जाने वाला है। उदाहरण के तौर पर आइये समझते हैं। इस Rs 1197 की कीमत में आने वाले प्लान में आपको 1.5GB डेली डेटा मिल रहा है, अब मान लीजिये कि आपने एक दिन में मात्र 0.5GB डाटा की ही खपत अपने पहले दिन में की है। अब जो 1GB डाटा बाकी बचा है, वह आपके हाथों से जाने वाला नहीं है। यह बचा हुआ डेटा आपको मिल जाने वाला है, क्योंकि यह कैरी फॉरवर्ड के माध्यम से वीकेंड किटी में चला जाने वाला है। अब आप इस बचे हुए डाटा को शनिवार को अपने 1.5GB डाटा के साथ उस बचे हुए डेटा को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हालाँकि वीकेंड डेटा रोलऑवर मात्र Rs 1197 की कीमत वाले प्लान तक ही सीमित नहीं है, इसके अलावा आप इस सुविधा को Rs 249 से लेकर Rs 2595 तक की कीमत वाले प्लान के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। आप यहाँ इन प्लान्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं। 

अब अगर आप अपने इस बचे हुए डेटा के बारे में जानकारी लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता देते है कि आप Vi App पर जाकर इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं। आप इसके बारे में एप्प के विजेट सेक्शन में जाकर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस बैलेंस के बारे में जानकारी *199# डायल करके ले सकते हैं।

यहाँ आप Vi यानी Vodafone idea के सबसे शानदार प्लान्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :