क्या आप एक ऐसा प्लान लेना चाहते हैं जो आपकि डेटा और कम वैलिडिटी को खत्म कर दे? अगर आप ऐसे ही प्लान को खोज रहे हैं तो आपको बता देते है कि आज हम आपको Vi के दो सबसे तगड़े प्लांस के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लांस के बारे में आप पहले से भी जानते होंगे। हालांकि आज हम एक बार फिर से आपको इन प्लांस की जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप इन प्लांस को लेकर Vi की ओर से दिए जाने वाले सभी बेनेफिट्स का लाभ ले सकते हैं। आइए अब शुरू करते हैं और ज्यादा देर न करते हुए आकको इन प्लांस के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: बेहद कम कीमत में लॉन्च हुआ Redmi 10A, Realme और Samsung से होगी तकरार
यहाँ आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) की कीमत आप जानते ही है कि इसे 1449 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको 180 दिन की वैलिडिटी मिल रही है, इसके अलावा आपको इस प्लान (Plan) में 1.5GB डेली डेटा भी मिल रहा है, यानि आपको 180 दिनों के लिए टोटल 270GB डेटा दिया जा रहा है। यहाँ इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) भी मिल रही है। साथ ही प्लान (Plan) में आपको डेली 100 SMS भी ऑफर किये जा रहे हैं। हालांकि इतने पर ही इस प्लान (Plan) में मिलने वाले बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं। आइए जानते है कि इस प्लान (Plan) के अन्य क्या फायदे हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि प्लान (Plan) में आपको कुछ अतिरिक्त बेनेफिट भी मिल रहे हैं, जैसे इस प्लान (Plan) में आपको बिंज ऑल नाइट लाभ मिल रहा है, इतना ही नहीं, Vi के इस प्लान (Plan) में आपको वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा आपको इस प्लान (Plan) में Vi का data delights का लाभ भी मिल रहा है, जो आपको हर महीने 2GB डेटा का फ्री बेनेफिट मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान (Plan) में आपको Vi Movies और TV का एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord N20 5G हुआ लॉन्च, 5G क्षमता के साथ कम कीमत में मिल रहा धांसू 64MP कैमरा
Rs 901 के रिचार्ज में कंपनी अब 70 दिन की वैधता दे रही है जबकि पहले इस रिचार्ज में 84 दिन की वैधता मिलती थी। बेनिफ़िट की बात करें तो वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) प्लान के तहत हर रोज़ 3GB डाटा के साथ 48GB अतिरिक्त डाटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ ऑफर कर रहा है।
ग्राहक प्लान के तहत रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच नाइट डाटा एंजॉय कर सकते हैं और सोमवार से शुक्रवार के बीच न उपयोग हुए डाटा को कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में Disney+ Hotstar Mobile का एक साल का फ्री सब्स्क्रिप्शन (Disney+ Hotstar Mobile free subscription) भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: अब बिना कार्ड के भी ATM देगा पैसा, UPI से मिनटों में होगा काम, देखें प्रक्रिया
नोट: Vi के तगड़े रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!