हम देख रहे हैं कि लगभग सभी टेलीकॉम कंपनी टैरिफ बढ़ाने की नियत से आगे बढ़ रही हैं, ऐसा भी कहा जा सकता है कि प्लानिंग कर रही है। हालाँकि इसके साथ ही ऐसा भी देखा जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनियां आजकल अपने प्लान्स (Plans) की वैलिडिटी को घटा रही हैं, या डेटा (Data) को प्लान्स (Plans) में कम कर रही हैं। हालाँकि कुछ ऐसे भी रिचार्ज (Recharge) प्लान्स (Plans) बाजार में मौजूद हैं जो टैरिफ हाइक के बाद भी आपको शानदार बेनेफिट्स दे रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
इस श्रेणी में Vi का पहला प्लान (Plan) एक Vi डबल डेटा (Data) प्लान (Plan) है, जो आपको मात्र 449 रुपये की कीमत में 2GB + 2GB डेटा (Data) यानी कुल 4GB डेटा (Data) रोजाना ऑफर करता है। हालाँकि कंपनी ने अपने डबल डेटा (Data) ऑफ़र को तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सर्किल में बंद कर दिया है। हालाँकि इसके अलावा यानी इन दो सर्कलों के अलावा अन्य सभी टेलीकॉम सर्कल में यह ऑफर यानी Vi Double Data Offer प्रभावी है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
अगर हम 449 रुपये के प्लान (Plan) में आने वाले बेनेफिट्स की बात करें तो आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको डबल डेटा (Data) ऑफर वोडाफोन (Vodafone) आईडिया (idea) की ओर से दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि आपको 4GB डेटा (Data) रोजाना इस प्लान (Plan) में मिल रहा है, जो लगभग 56 दिनों की वैलिडिटी के लिए आपको मिलता है। हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है, साथ ही इस प्लान (Plan) के साथ आपको 100 SMS प्रतिदिन भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें: Mobile Safety Tips: फट जाएगा आपका Smartphone, अगर नहीं छोड़ेंगे ये गलतियां
केवल इतने पर ही इस प्लान (Plan) में मिलने वाले लाभ कम नहीं होते हैं, इस प्लान (Plan) में आपको बिंज ऑल नाईट ऑफर और वीकेंड रोलऑवर डेटा (Data) बेनेफिट्स भी मिलते हैं। जिसका लाभ आप रात 12AM से लेकर सुबह 6AM तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता
अगर आप 50 रुपये ज्यादा खर्च करके Vi का 499 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) लेते हैं तो आपको इस प्लान (Plan) में 1.5GB डेली डेटा (Data) दिया जाता है, इसके अलावा आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 70 दिनों की है। हालाँकि इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS भी रोजाना मिल रहे हैं। इस प्लान (Plan) में भी आपको बिंज ऑल नाईट ऑफर और वीकेंड डेटा (Data) रोलऑवर बेनिफिट के अलावा Vi Movies और TV का एक्सेस मिल रहा है। यह भी पढ़ें: APPLE के नए IPHONES लॉन्च होते ही सस्ते हुए कई IPHONE मॉडल, एक झलक में देखें नई कीमतें
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!