आज हम आपको Vi के धमाकेदार रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं। हालांकि इसके पहले आपको बता देते है कि Reliance Jio और Airtel के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea यानि (Vi) है। अब हम देख रहे है कि कंपनी अपने यूजर्स को भले ही Reliance Jio और Airtel जैसे प्लान नहीं दे पा रही है लेकिन Vi भी अपने यूजर्स को सबसे बेहतरीन और तगड़े रिचार्ज प्लांस देती है। ज हम दो Vi Plans के बारे में बात करेंगे जो मात्र 2 रुपये के अंतर पर आपको बेस्ट ऑफर देते हैं। इस लिस्ट में हमने Vi का 327 रुपये वाला Recharge Plan और 329 रुपये की कीमत में आने वाला Recharge Plan लिया है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि वीआई के 327 रुपये और 329 रुपये के प्रीपेड प्लान बहुत अलग हैं और अलग-अलग ग्राहकों को अलग अलग लाभ भी प्रदान करते हैं। आइए जानते है कि आखिर Vi के 327 रुपये वाले और Vi के ही 329 रुपये वाले रिचार्ज प्लांस में क्या अंतर है।
यह भी पढ़ें: कैसे Rs 9,999 वाला Redmi 9i Sport मिलेगा Rs 7,399 में, देखें Flipkart का यह ऑफर
Vodafone Idea (Vi) का 327 रुपये का प्रीपेड प्लान एक बेहतरीन प्रीपेड डेटा प्लांस है, इस प्लान में आपको 25GB डेटा ऑफर किया जा रहा है, इसके अलावा इस 25GB डेटा को आप किसी भी समय खर्च कर सकते हैं, यानि आपको डेटा FUP नहीं मिल रही है। इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो यह 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इतना ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली मिलते हैं। हालांकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको वीआई मूवीज और टीवी क्लासिक का एक्सेस मिलता है। आइए अब जानते है कि आखिर Vi के 329 रुपये के प्लान में आपको कैसे लाभ मिल रहे हैं।
Vodafone Idea के इस प्लान में आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है, यानि यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए आता है, जो लंबी वैलिडिटी की तलाश में रहते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में आपको 4GB डेटा मिलता है, साथ ही प्लान अनलिमिटेड वैलिडिटी भी ऑफर करता है। इसके अलावा यह प्लान में आपको Vi की ओर से 600 SMS भी मिलते हैं। यहाँ आप प्लान के अन्य लाभ देख सकते हैं।
यहाँ आप देख ही चुके है कि दोनों प्लांस में आपको अलग अलग लाभ Vi की ओर से ऑफर किये जाते हैं। असल में यह दोनों ही प्लांस आपको अलग अलग बेनेफिट देते हैं और अलग अलग लोगों और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर इन प्लांस को पेश किया गया है। इसी कारण किसी भी प्लान को कम या किसी को ज्यादा कहना यहाँ सही नहीं होगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक अच्छे प्लान का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड
नोट: Vi के प्रीपेड प्लांस के बारे में यहाँ जानें!