Vodafone idea का यह प्लान पूरे परिवार के लिए है काफी, ढेरों लाभ के साथ आने वाला यह प्लान आखिर है क्या?

Updated on 26-Oct-2021
HIGHLIGHTS

Vi ने अपने प्रतिद्वंदियों को मात देने की नियत से अपने दो नए प्लान्स को बाजार में एंट्री दी है

इन प्लान्स में Amazon Prime, Netflix, Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है

Vi के इन प्लान्स से बाजार में मच गया है हडकंप, क्या एयरटेल (Airtel) और जियो (Reliance Jio) दे पायेंगे टक्कर?

वीआई Vodafone Idea (Vi) (वोडाफोन आइडिया) ने रेडएक्स फैमिली प्लान (RedX Family Plan) नाम से एक नया मल्टी-कनेक्शन ऑफर (Vi Multi-Connection Offer) पेश किया है, जिसमें दो ऑप्शन आपको मिल रहे हैं, इसका मतलब है कि इस सीरीज में पहला प्लान आपको 1,699 रुपये और दूसरा ऑप्शन आपको 2,299 रुपये प्रति माह में मिल रहा है, अगर इन प्लान्स की बात करें तो इनमें आपको अनलिमिटेड कॉल (Unlimited Call) और अनलिमिटेड फ्री डेटा (Unlimited Free Data) भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता

Vi के इन RedX Postpaid Family Plans में मिल रहे हैं कितने कनेक्शन?

यहाँ आपको बता देते है कि 1,699 रुपये की कीमत में आने वाले Vi RedX पोस्टपेड प्लान (Vi RedX Postpaid Plan) तीन सदस्यीय कनेक्शन (Three-member Connection) लाभ के साथ आता है, इसका मतलब है कि इसमें आप तीन लोगों के साथ इस Vi कनेक्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं, अब अगर 2,299 रुपये की कीमत में आने वाले  रेडएक्स पोस्टपेड प्लान (RedX postpaid Plan) की चर्चा करें तो यह आपको पांच मेम्बर कनेक्शन (Five-member Connection) के साथ मिल रहा है। इन दो प्लान्स (Plans) को Vi ने अपने एक अन्य RedX फैमिली प्लान (RedX Postpaid Family Plan) जो 1099 रुपये में आता है के साथ पेश किया है, इसमें भी आपको अनलिमिटेड डेटा (unlimited data) और कॉलिंग (unlimited Calling) का लाभ मिलता है, हालाँकि इसमें आपको मात्र एक ही कनेक्शन (one-member Connection) कंपनी की ओर से मिलता है। यह भी पढ़ें: 5G की राह देखने वालों को झटका, अभी करना होगा और इंतज़ार, देखें कारण

क्या मिल रहा है Vi के 1,699 रुपये में आने वाले Vi Family Postpaid Plan में

नया वीआई (Vi) प्लान आपको 1,699 रुपये की कीमत में आने वाले रेडएक्स फैमिली प्लान (Vi RedX Family Postpaid Plan) के तौर पर देखा जा रहा है, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल (unlimited Local Call), एसटीडी (unlimited STD Calls) और नेशनल रोमिंग कॉल्स (national roaming calls) ऑफर करता है। यह असीमित डेटा (Unlimited Data) लाभ और प्रति माह 3,000 एसएमएस (SMS) भी देता है। यह भी पढ़ें:  Jio यूजर्स एक बार करेंगे ये रिचार्ज तो सैकड़ों दिन की हो जाएगी टेंशन खत्म, देखें कमाल के ऑप्शन

हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको इसके अलावा एक साल की अमेज़ॅन प्राइम सदस्यता (One year Amazon Prime Subscription), एक साल की नेटफ्लिक्स सदस्यता (One year Netflix Subscription), एक साल की हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता (one year Disney+ Hotstar VIP Subscription), वीआई मूवीज़ (Vi Movies) और टीवी वीआईपी Vi TV VIP) तक पहुंच मिल रही है। इसके अलावा आपको इस प्लान में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच (वर्ष में चार बार), साथ ही आपको इस पोस्टपेड प्लान में वोडाफोन आईडिया की ओर से सात दिन का अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक भी इसमें ही मिल रहा है। इतना ही नहीं आपको आईएसडी कॉल (ISD Call) यूएसए और कनाडा के लिए 0.50/ पैसे मिनट, UK में 3रुपये मिनट आदि की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा आपको यह 14 से अधिक देशों को विशेष दरें प्रदान करता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A51, Galaxy A31 को मिला नया सिक्युरिटी पैच, जानें क्या हुए फोन्स में बड़े बदलाव

क्या मिल रहा है Vi के 2,299 रुपये में आने वाले Vi Family Postpaid Plan

Vi के 2,299 रुपये की कीमत में आने वाले (RedX Family Plan) रेडएक्स फैमिली प्लान में भी आपको वैसे ही लाभ मिल रहे हैं, जैसे आपने पिछले प्लान में देखे हैं लेकिन इस प्लान में आपको (Five-member Connection) मिल रहा है, हालाँकि पिछले प्लान में (Three-member Connection) ही मिल रहा था। इसका मतलब है कि इस प्लान का लाभ आपके परिवार के 5 मेम्बर उठा सकते हैं. इसके अलावा इन पोस्टपेड रेडएक्स प्लान्स (Postpaid RedX Plans) के लिए वीआई छह महीने की लॉक-इन अवधि लेकर आया है। इसका मतलब है कि उपयोगकर्ताओं को कम से कम छह महीने के लिए इन प्लान्स की सदस्यता लेनी होगी, और यदि वे लॉक-इन अवधि समाप्त होने से पहले इन प्लान्स को छोड़ने की योजना बनाते हैं, तो उपयोगकर्ताओं को 3000 रुपये का एग्जिट शुल्क देना होगा। इन सभी प्लान्स को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यहाँ देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा

Jio ने अभी हाल ही में पेश किये हैं 5 नए प्लान्स

Jio (रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने नए प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) (Prepaid Plans) लॉन्च किए हैं, यह रिचार्ज प्लान (Recharge Plans) कंपनी की ओर से बिना किसी डेली लिमिट (No Daily Limit) के आते हैं, अर्थात् इन प्लान्स (Plans) में टेल्को ने नोट किया कि 'कोई दैनिक सीमा नहीं है।' ये प्लान्स (Plans) 127 रुपये से शुरू ओते  हैं और 2397 रुपये तक इनकी कीमत जाती हैं। टेल्को ने एक नया मासिक प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) भी पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी (Validity) 30 दिनों की है, अन्य प्लान्स (Plans) के विपरीत जो मासिक ब्रैकेट में फिट होती है जो 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आते हैं। नए प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) Jio के फ्री एप्स के सूट के साथ भी आते हैं, अर्थात् आपको जियो (Reliance Jio) के फ्री एप्स का लाभ भी इन प्लान्स (Plans) के साथ मिलता है जैसे आपको इन रिचार्ज प्लान्स (Plans) के साथ JioTV, JioCinema, JioNews और अन्य एप्स का एक्सेस भी मिलता है। सभी प्लान Jio ऐप्स के साथ अनलिमिटेड कॉल्स (unlimited Calls) (Unlimited Calls) की सुविधा भी देते हैं। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना

आइये अब जानते है कि आखिर जियो (Reliance Jio) की ओर से ऐसे कौन से प्लान्स (Plans) लॉन्च किये गए हैं, जो आपको इतना अकुछ देते हैं और जिनमें डेली डेटा लिमिट की कोई चिंता आपको नहीं करनी है, आप जब चाहे तब अपने अनुसार डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कैसे जियो (Reliance Jio) के यह प्लान्स (Plans) एयरटेल और Vi को टक्कर दे रहे हैं। आइये जानते हैं सभी प्लान्स (Plans) के बारे में जो रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से लॉन्च किये गए हैं, विस्तार से…! 

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :