Vi के 19 रुपये के इस प्लान में मचा दिया हंगामा, Airtel-Jio को भी हो गई टेंशन

Updated on 04-Mar-2022
HIGHLIGHTS

Vi के पास कम कीमत में सबसे धाकड़ 4G Data Voucher हैं

हालांकि Jio भी इस कड़ी में पीछे नहीं है

Vi के पास 7 4G डेटा वाउचर हैं जो कम कीमत में आपको लुभा सकते हैं

जहां एक ओर हम देख रहे है कि टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) को महंगा कर दिया है, लेकिन इस लिस्ट में अभी भी BSNL शामिल नहीं हुआ है, यानि BSNL ने अभी तक अपने प्लांस (Plans) के दाम नहीं बढ़ाए हैं। हालांकि अन्य तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स की बात करें तो इन्होंने से अपने रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के दाम पिछले साल ही बढ़ा दिए हैं, लेकिन इस समय चर्चा यह भी चल रही है कि यह फिर से अपने प्लांस (Plans) के दाम बढ़ा सकते हैं, हालांकि अभी तक इसे लेकर आधिकारिक सामने नहीं आई है कि यह कीमत कब तक बढ़ने वाली है। जो भी हो आज हम इस बारे में चर्चा न करके आपको देश की तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) के कुछ प्लांस (Plans) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। असल में टेलीकॉमटॉक के माध्यम से यह जानकारी मिल रही है कि कंपनी यानि Vodafone Idea अपने अपने 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) की पेशकश सिर्फ 19 रुपये से करती है। 

यह भी पढ़ें: केवल 5 रुपये रोज के खर्चे पर मिलेगा 600GB डेटा (Data) और अनलिमिटेड कॉलिंग, ऑफर देखकर Jio-Airtel की बज गई बैंड

हम यह जानते है कि यह सबसे किफायती डेटा (Data) वाउचर (Voucher) है जिसे आप आज अपने फोन में रिचार्ज (Recharge) कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा आपको बता देते है कि  वीआई का टॉप प्रतिद्वंदी यानि रिलायंस जियो 15 रुपये में अपना एंट्री-लेवल 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) पेश करता है। यानि दोनों ही प्लांस (Plans) की कीमत में 4 रुपये का अंतर है। दोनों टेलीकॉम कंपनियां अपने एंट्री-लेवल 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) के साथ 1GB डेटा (Data) ऑफर करती हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों में काफी बड़ा अंतर है, आइए जानते है कि आखिर Vi अपने इस सस्ते 4G data voucher में क्या ऑफर करती है। 

यह भी पढ़ें: ज़बरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है नया Vivo V21 5G, बस इस कार्ड से करनी होगी शॉपिंग

Vi का 19 रुपये का 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) मात्र 1 दिन की वैलिडिटी आपको देता है। हालांकि, जियो की ओर से जो प्लान (Plan) आपको ऑफर किया जा रहा है, वह यानि जियो का 15 रुपये वाला डेटा (Data) पैक जो वैलिडिटी ऑफर करता है, वह आपके बेस प्लान (Plan) के बराबर ही होती है, यानि आप अपने वर्तमान प्लान (Plan) के साथ इस डेटा (Data) पैक को इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर कंपनी के पास अन्य कौन कौन से प्लांस (Plans) हैं जो आपको अच्छे खासे लाभ प्रदान करते हैं। 

यह भी पढ़ें: BSNL ने दे दिया झटका! इस सस्ते प्लान (Plan) में कर दिया ये बदलाव, देखें अब क्या मिल रहा इस Recharge में

Vodafone Idea के 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher)

Vodafone Idea कुल सात 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) अपने यूजर्स को दे रहा है। जिसमें 19 रुपये का पैक भी शामिल है। हालांकि 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले इन डेटा (Data) पैक में आपको काफी कुछ मिलता है, आइए जानते है कि कंपनी के पास 19 रुपये के रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के अलावा कौन कौन से प्लांस (Plans) हैं। Vi के पास 19 रुपये के डेटा (Data) पैक के अलावा 48 रुपये, 58 रुपये और 98 रुपये के तीन डेटा (Data) पैक भी हैं। 

यह भी पढ़ें: Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ 5G के भारतीय लॉन्च और कीमत की मिली जानकारी

100 रुपये की कीमत के अंदर Vi के डेटा (Data) वाउचर (Voucher)

यहाँ आपको बता देते है कि 48 रुपये के प्लान (Plan) के साथ, यूजर्स को 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा (Data) मिलता है। 58 रुपये और 98 रुपये के 4G डेटा (Data) वाउचर (Voucher) के साथ, यूजर्स को क्रमशः 28 दिन और 21 दिन की वैलिडिटी के साथ ही 3GB और 9GB डेटा (Data) ऑफर किया जाता है। 

100 रुपये के ऊपर की कीमत वाले Vi Data Voucher

यहाँ हमने अभी 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले 4 रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) के बारे में जाना है, हालांकि तीन अन्य रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 100 रुपये की कीमत के ऊपर आते हैं, आइए इनके बारे में भी आपको बताते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस श्रेणी में कंपनी के पास जो डेटा (Data) वाउचर (Voucher) है वह 118 रुपये, 298 रुपये और 418 रुपये की कीमत में आते हैं। 118 रुपये के वाउचर (Voucher) 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को 12GB डेटा (Data) प्रदान करता है। हालांकि इसके अलावा कंपनी के पास 298 रुपये और 418 रुपये के वाउचर (Voucher) भी हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों में आपको क्या मिलता है। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने जनवरी में 18.58 लाख भारतीय अकाउंट को किया बैन, जानें क्या रही वजह

यहाँ आपको बता देते है कि आपको 298 रुपये के प्लान (Plan) के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी और 50GB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं, 418 रुपये का वाउचर (Voucher) 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, इस प्लान (Plan) में आपको पूरा 100GB डेटा (Data) मिलता है, इन प्लांस (Plans) को कंपनी ने वर्क फर्म होम श्रेणी में रखा है। 

नोट: Vodafone Idea (Vi) के बेस्ट रिचार्ज प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :