Vodafone Idea (Vi) भारत में तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर है। इसके पास एक पोर्टेबल Wi-Fi डिवाइस है जिसे Vi MiFi कहा जाता है। यह एक पोर्टेबल Wi-Fi राउटर है जिसका लक्ष्य ग्राहकों को एक ही समय में कई डिवाइसेज़ पर कनेक्टिविटी पाने में मदद करना है। हालांकि, आपका स्मार्टफोन आसानी से एक हॉटस्पॉट में बदल सकता है, लेकिन फिर भी इस प्रोडक्ट को हमेशा साथ रखना बेहतर है क्योंकि यह आपके फोन की बैटरी को कंज़्यूम नहीं करता और साथ ही बढ़िया स्पीड भी देता है।
Vi MiFi पूरे देश में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसे ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है या फिर कंपनी के फिजिकल रिटेल आउटलेट के जरिए भी खरीदा जा सकता है। आइए देखते हैं इसके फीचर्स क्या हैं और प्रोडक्ट को रिचार्ज करने के लिए आपको कौन से प्लांस मिलते हैं।
यह भी पढ़ें; Samsung के दो नए नवेले बजट 5G फोन्स भारत में लॉन्च, मिलेगी 8GB RAM और 50MP कैमरा, जानें कीमत
ग्राहकों के लिए केवल दो Vi MiFi प्लांस उपलब्ध हैं। इन दोनों प्लांस की कीमत 399 रुपए और 499 रुपए प्रतिमाह है। 399 रुपए वाले प्लान के साथ यूजर्स को 50GB डेटा मिलता है जबकि 499 रुपए वाले प्लान के साथ 90GB डेटा मिलता है। दोनों प्लांस आपको 200GB का डेटा रोलओवर देते हैं और लिमिट खत्म होने के बाद अलग से प्रत्येक GB के लिए 20 रुपए चार्ज किए जाएंगे।
लेकिन इस प्लान के साथ मिलने वाला पोर्टेबल Wi-Fi राउटर मुफ़्त नहीं है। आपको डिवाइस लेते समय या डिलिवरी के दौरान केवल एक बार 2000 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा।
ग्राहकों को दिया गया Vi MiFi डिवाइस एक समय पर 10 डिवाइसेज़ तक कनेक्ट कर सकता है। इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटों की है। असल बैटरी लाइफ इस्तेमाल पर निर्भर कर सकती है। कहा गया है कि Vi MiFi 150 Mbps तक की सुपर-फास्ट डेटा स्पीड ऑफर करता है, लेकिन शायद यह आपके लिए उपलब्ध नहीं होगी क्योंकि यह प्रोडक्ट कंपनी के 4G नेटवर्क्स से जुड़ा है जो देश के किसी भी हिस्से में ऐसी स्पीड ऑफर नहीं करता।
यह भी पढ़ें; स्मार्ट बजट मैजिक! 2023 के हॉट फोन्स बजट में, अभी खरीदें!
Vi MiFi के पास डेटा पैक्स भी हैं जिनकी कीमत 20GB के लिए 100 रुपए और 50GB के लिए 200 रुपए है।