भारत के तीसरे सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर वोडाफोन-आइडिया ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए चार नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स लॉन्च किए हैं। इन चारों ही प्लांस में बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स और SMS मिलते हैं।
Vi के नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लांस की कीमत केवल 599 रुपए से शुरू होती है और 4,499 रुपए तक जाती है। ये सभी प्लांस 29 जाने-माने देशों जैसे US, UK, Thailand, Italy, UAE, Australia और Singapore आदि में कॉल्स, डेटा और मेसेजिस का अनलिमिटेड एक्सेस ऑफर करते हैं। कंपनी के पास प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी अनलिमिटेड रोमिंग प्लांस उपलब्ध हैं।
यूजर्स अपनी पसंद का इंटरनेशनल रोमिंग प्लान चुनने के लिए Vi ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर Vi की आधिकारिक वेबसाइट से भी प्लान खरीद सकते हैं, जो अडवांस में 60 दिनों के लिए किया जा सकता है। इसी तरह सभी पोस्टपेड प्लांस पूरे सब्सक्रिप्शन पीरियड के लिए बिना स्पीड थ्रोटलिंग के “ऑलवेज ऑन” फीचर के साथ आते हैं।
https://twitter.com/ViCustomerCare/status/1660142170832027648?ref_src=twsrc%5Etfw
Vi का सबसे किफायती अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान 599 रुपए में आता है और इसमें 24 घंटों की वैधता के साथ अनलिमिटेड डेटा, मेसेजिंग और कॉलिंग मिलती है। इसी तरह अगले प्लान की कीमत 2,999 रुपए है और यह सात दिनों की वैधता के साथ आता है, जबकि कंपनी के 10 दिनों वाले अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान की कीमत 3,499 रुपए है। आखिर में सबसे महंगा प्लान 4,499 रुपए का है जो 14 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, मेसेजिंग और डेटा ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: Confirm! iQOO का यह धाकड़ 5G फोन इस दिन भारत में लेगा एंट्री, ये 5 खास फीचर्स जीत लेंगे ग्राहकों का दिल