वोडाफोन आइडिया ने Rs 368 और Rs 369 वाले दो नए प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए हैं
ये प्लांस अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB हाई-स्पीड डेटा और और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करते हैं
ये प्लांस Rs 129 और Rs 298 वाले पैक्स में बदलाव करके लाए गए हैं
Vodafone Idea 5G कनेक्टिविटी के मामले में दूसरी कंपनियों से पीछे चल रहा है लेकिन अपना यूजर बेस बनाए रखने के लिए यह लगातार नए प्लांस पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने पुष्टि की है कि इसका 5G नेटवर्क रोलआउट जल्द शुरू होगा लेकिन विशेष टाइमलाइन अभी नहीं बताई गई है।
इसी कोशिश के एक हिस्से के रूप में Vi ने भारत में अपने Rs 129 और Rs 298 वाले रिचार्ज पैक्स में बदलाव करके Rs 368 और Rs 369 वाले दो नए प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए हैं ताकि यूजर्स को और अधिक लाभ मिल सकें। आइए इन नए प्लांस की पूरी डिटेल्स को देखें।
Vi Rs 368 प्रीपेड प्लान
Vi का Rs 368 प्लान 30 दिनों तक 2GB डेली डेटा ऑफर करता है यानि प्लान की पूरी वैधता में आपको कुल 60GB डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा प्लान में SunNxt ऐप, बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, Vi मूवीज़ और TV सब्स्क्रिप्शन और 2GB डेटा बैकअप भी मिल जाता है। बिंज ऑल नाइट ऑफर में 12 am. से 6 am. के बीच रेगुलर स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है। ये बेनेफिट्स प्राप्त करने के लिए यूजर्स को 121249 डायल करना होगा।
Vi Rs 369 प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया का यह प्लान 30 दिनों के बेनेफिट्स ऑफर करता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 2GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS, बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और 2GB तक डेटा बैकअप के साथ आता है। इसमें सोनी लिव, Vi मूवीज़ और TV ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। Rs 368 और Rs 369 प्लांस में SonyLiv और SunNxt सब्स्क्रिप्शंस के अलावा ज्यादा फर्क नहीं है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।