हम देख रहे है कि Jio आए दिन ऐसे ऐसे प्लांस (Plans) को पेश कर रहा है, जिनका मुकाबला करना शायद बेहद ही मुश्किल है। असल में आज एक बार फिर से ऐसा दौर शुरू हो गया है, जहां लोगों को अपने घर से ही काम करना पड़ेगा इसके अलावा स्टूडेंट्स आदि को अपने घर से ही क्लासेस लेनी होंगी। अब ऐसे में आपको हाई-स्पीड डेटा (Data) के साथ साथ ज्यादा डेटा (Data) की जरूरत है, इस कड़ी में हम जानते है कि Jio ने अपने की प्लांस (Plans) को पेश किया है, हालांकि एयरटेल (Airtel) ने भी कुछ प्लांस (Plans) को अभी हाल ही में लॉन्च करके अपने यूजर्स को एक नया तोहफा दिया है। हालांकि इस मामले में Vi भी पीछे नहीं है। Vi के पास भी ऐसे की प्लांस (Plans) हैं जो आपको बाग बाग कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ प्लांस (Plans) के बारे में यहाँ बताने वाले हैं। जो आपको ज्यादा से ज्यादा डेटा (Data) देते हैं और उन प्लांस (Plans) में आपको कुछ धाकड़ ऑफर भी मिलते है। आइए जानते है कि आखिर Vi के पिटारे में आपके लिए क्या है।
यह भी पढ़ें: Oppo A54 हुआ सस्ता, फोन के तीनों वेरिएंट ही अब मिलेंगे इस सस्ती कीमत में
अगर हम Vi के इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की चर्चा करें तो यूं तो इस प्लान (Plan) को डेटा (Data) पैक की श्रेणी में लिस्ट किया गया है, लेकिन इसके ऊपर वर्क फर्म होम ऑफर लिखा है। आइए अब बार करते हैं इस प्लान (Plan) में मिलने वाले ऑफर्स की। इस प्लान (Plan) में आपको 50GB डेटा (Data) मिलता है, इसके अलावा इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी पूरे 28 दिनों की है। इस डेटा (Data) को किसी भी प्रकार से आप खर्च कर सकते हैं, हमारे कहने का मतलब है कि आपको इस डेटा (Data) को खर्च करने के लिए कोई लिमिट बांध नहीं रही है। इस डेटा (Data) को आप अपनी मर्जी से खर्च कर सकते हैं। जितना चाहे उतना और जब चाहे तब आप इस डेटा (Data) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Xiaomi 11i Hypercharge को कांटे की टक्कर देते हैं ये तीन धांसू फोंस
इस प्लान (Plan) के ऊपर भी आपको वर्क फर्म होम ऑफर लिखा दिखाई देगा। इस प्लान (Plan) की कीमत को आप जानते ही है, यहाँ आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको 100GB डेटा (Data) दिया जा रहा है, साथ ही इस प्लान (Plan) में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान (Plan) में भी आप इस डेटा (Data) को अपने अनुसार जैसे चाहे वैसे खर्च कर सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone idea ltd) में भारत सरकार की 36 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने कंपनी की लाएबिलिटी को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया में सरकार सबसे बड़ी हिस्सेदार होगी। Vodafone Group Plc 28.5% और आदित्य बिड़ला ग्रुप 17.8% के मालिक होंगे।
यह भी पढ़ें: लीक्स से बाहर आकर OnePlus 10 Pro हुआ चीन में लॉन्च, दमदार कैमरा, चिपसेट और बहुत कुछ है खास
हाल ही में टेलीकॉम सैक्टर को राहत देने के लिए सरकार ने कुछ फैसले लिए थे जिसके तहत सरकार ने स्पेक्ट्रम चार्ज (spectrum charges) और AGR बकाए के भुगतान के लिए 4 सालों का मोराटोरियम दिया था। इस दौरान इन्टरस्ट का कैलक्युलेशन जारी रहता हालांकि कंपनी इन्टरस्ट को इक्विटी में भी बदल सकती थी। इसी के परिणामस्वरूप Vi लिमिटेड के बोर्ड ने ड्यू को इक्विटी में बदलने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 680 SoC और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ Vivo Y33T हुआ लॉन्च
भारत सरकार (Gov of India) के किसी प्रतिनिधि ने प्रस्तावित योजना पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। मुंबई में कारोबार के दौरान वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के शेयर 19 फीसदी तक गिर गए, जो पांच महीनों में सबसे ज्यादा है। बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
सरकार (Gov) ने अक्टूबर 2021 में टेलीकॉम राहत पैकेज का ऐलान किया था। वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने स्पेक्ट्रम चार्ज और AGR बकाए (due AGR) को 4 सालों में भुगतान करने का विकल्प दिया था। इस दौरान कंपनियों को इन्टरस्ट का भुगतान करना होगा। बाद में DoT (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम) ने कंपनियों को 90 दिनों का समय देकर कहा कि अगर वो चाहें तो इन्टरस्ट को इक्विटी में बदल सकते हैं। अब वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने इसी ब्याज (intrest) को इक्विटी में बदलने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: Moto Razr 3 को लेकर सबसे बड़ी जानकारी सामने आई, जल्द लॉन्च हो सकता है ये नया Foldable Phone
नोट: Vi के सबसे तगड़े रिचार्ज प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!