Vodafone Idea के धाकड़ Recharge Plan, बिना लिमिट जितना चाहे उतना डेटा (Data) करें इस्तेमाल, Airtel-Vi ने भी पकड़ लिया माथा

Updated on 11-Jan-2022
HIGHLIGHTS

अगर आप Vi के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में जानना चाहते हैं जो बिना लिमिट के डेटा (Data) ऑफर करते हैं

अगर आप चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं, आप यहाँ Vi के सबसे तगड़े प्लांस (Plans) के बारे में जान सकते हैं

इन Vi Recharge Plans को आप कंपनी की साइट पर Data श्रेणी में देख सकते हैं, लेकिन यह Work From Home Offer के तहत दर्ज हैं

हम देख रहे है कि Jio आए दिन ऐसे ऐसे प्लांस (Plans) को पेश कर रहा है, जिनका मुकाबला करना शायद बेहद ही मुश्किल है। असल में आज एक बार फिर से ऐसा दौर शुरू हो गया है, जहां लोगों को अपने घर से ही काम करना पड़ेगा इसके अलावा स्टूडेंट्स आदि को अपने घर से ही क्लासेस लेनी होंगी। अब ऐसे में आपको हाई-स्पीड डेटा (Data) के साथ साथ ज्यादा डेटा (Data) की जरूरत है, इस कड़ी में हम जानते है कि Jio ने अपने की प्लांस (Plans) को पेश किया है, हालांकि एयरटेल (Airtel) ने भी कुछ प्लांस (Plans) को अभी हाल ही में लॉन्च करके अपने यूजर्स को एक नया तोहफा दिया है। हालांकि इस मामले में Vi भी पीछे नहीं है। Vi के पास भी ऐसे की प्लांस (Plans) हैं जो आपको बाग बाग कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ प्लांस (Plans) के बारे में यहाँ बताने वाले हैं। जो आपको ज्यादा से ज्यादा डेटा (Data) देते हैं और उन प्लांस (Plans) में आपको कुछ धाकड़ ऑफर भी मिलते है। आइए जानते है कि आखिर Vi के पिटारे में आपके लिए क्या है। 

यह भी पढ़ें: Oppo A54 हुआ सस्ता, फोन के तीनों वेरिएंट ही अब मिलेंगे इस सस्ती कीमत में

298 रुपये की कीमत में Vi का धांसू रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)

अगर हम Vi के इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की चर्चा करें तो यूं तो इस प्लान (Plan) को डेटा (Data) पैक की श्रेणी में लिस्ट किया गया है, लेकिन इसके ऊपर वर्क फर्म होम ऑफर लिखा है। आइए अब बार करते हैं इस प्लान (Plan) में मिलने वाले ऑफर्स की। इस प्लान (Plan) में आपको 50GB डेटा (Data) मिलता है, इसके अलावा इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी पूरे 28 दिनों की है। इस डेटा (Data) को किसी भी प्रकार से आप खर्च कर सकते हैं, हमारे कहने का मतलब है कि आपको इस डेटा (Data) को खर्च करने के लिए कोई लिमिट बांध नहीं रही है। इस डेटा (Data) को आप अपनी मर्जी से खर्च कर सकते हैं। जितना चाहे उतना और जब चाहे तब आप इस डेटा (Data) का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Xiaomi 11i Hypercharge को कांटे की टक्कर देते हैं ये तीन धांसू फोंस

418 रुपये की कीमत वाला Vi Recharge Plan

इस प्लान (Plan) के ऊपर भी आपको वर्क फर्म होम ऑफर लिखा दिखाई देगा। इस प्लान (Plan) की कीमत को आप जानते ही है, यहाँ आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको 100GB डेटा (Data) दिया जा रहा है, साथ ही इस प्लान (Plan) में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान (Plan) में भी आप इस डेटा (Data) को अपने अनुसार जैसे चाहे वैसे खर्च कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: एक दिन में 8 रुपये के आसपास ही होता है इन प्लांस पर खर्चा लेकिन बेनेफिट्स हैं अनगिनत, देखें Jio-Vi-Airtel के धमाका प्लांस

क्या सरकार चलाएगी Vodafone Idea (Vi) को?

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone idea ltd) में भारत सरकार की 36 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने कंपनी की लाएबिलिटी को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया में सरकार सबसे बड़ी हिस्सेदार होगी। Vodafone Group Plc 28.5% और आदित्य बिड़ला ग्रुप 17.8% के मालिक होंगे।

यह भी पढ़ें: लीक्स से बाहर आकर OnePlus 10 Pro हुआ चीन में लॉन्च, दमदार कैमरा, चिपसेट और बहुत कुछ है खास

हाल ही में टेलीकॉम सैक्टर को राहत देने के लिए सरकार ने कुछ फैसले लिए थे जिसके तहत सरकार ने स्पेक्ट्रम चार्ज (spectrum charges) और AGR बकाए के भुगतान के लिए 4 सालों का मोराटोरियम दिया था। इस दौरान इन्टरस्ट का कैलक्युलेशन जारी रहता हालांकि कंपनी इन्टरस्ट को इक्विटी में भी बदल सकती थी। इसी के परिणामस्वरूप Vi लिमिटेड के बोर्ड ने ड्यू को इक्विटी में बदलने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 680 SoC और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ Vivo Y33T हुआ लॉन्च

Vodafone idea के शेयर 19 फीसदी तक गिरे

भारत सरकार (Gov of India) के किसी प्रतिनिधि ने प्रस्तावित योजना पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। मुंबई में कारोबार के दौरान वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के शेयर 19 फीसदी तक गिर गए, जो पांच महीनों में सबसे ज्यादा है। बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

सरकार (Gov) ने अक्टूबर 2021 में टेलीकॉम राहत पैकेज का ऐलान किया था। वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने स्पेक्ट्रम चार्ज और AGR बकाए (due AGR) को 4 सालों में भुगतान करने का विकल्प दिया था। इस दौरान कंपनियों को इन्टरस्ट का भुगतान करना होगा। बाद में DoT (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम) ने कंपनियों को 90 दिनों का समय देकर कहा कि अगर वो चाहें तो इन्टरस्ट को इक्विटी में बदल सकते हैं। अब वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने इसी ब्याज (intrest) को इक्विटी  में बदलने का फैसला लिया है। 

यह भी पढ़ें: Moto Razr 3 को लेकर सबसे बड़ी जानकारी सामने आई, जल्द लॉन्च हो सकता है ये नया Foldable Phone

नोट: Vi के सबसे तगड़े रिचार्ज प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :