Vi ने अपने 137 रुपये वाले Recharge Plan को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया है
Vi के 141 रुपये के प्लान को 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है
इसके पहले भी Vi अपने एक 337 रुपये के रिचार्ज प्लान को पेश कर चुका है
अभी हाल ही में Vi ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ नए Recharge Plans को शामिल किया है, यह प्लांस 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लांस को कंपनी ने 337 रुपये, 107 रुपये और 111 रुपये में पेश किया है। हालांकि इन प्लांस के लॉन्च के बाद ही बिना ज्यादा शोर शराबा किए हुए Vi ने अपने दो नए प्लांस को भी पेश कर दिया है, जो 30-31 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लांस की कीमत 137 रुपये और 141 रुपये है। आप Vodafone Idea की आधिकारिक साइट पर इन प्लांस को देख सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या मिल रहा है।
अगर इस प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इसे मात्र 137 रुपये की कीमत में ही लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यहाँ आप इस प्लान में मिलने वाले सभी लाभ देख सकते हैं।
Vi का 141 रुपये वाला Recharge Plan
इस प्लान में आपको 31 दिनों की वैलिडिटी मात्र 141 रुपये में मिलती है। आइए अब जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको क्या ऑफर किया जा रहा है।
Vi की वैबसाइट के मुताबिक, Rs 111 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में Rs 111 का टॉकटाइम मिलता है और कॉल दर 1 पैसा प्रति सेकंड चार्ज की जाती है। ग्राहकों को प्लान में 200MB डाटा का लाभ भी दिया जा रहा है। हालांकि, इस प्लान में फ्री SMS (एसएमएस) की सुविधा नहीं मिल रही है। इसी तरह Rs 107 के प्लान में Rs 107 का टॉकटाइम फ्री मिल रहा है जिसमें वॉयस कॉल (voice call) 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से चार्ज की जाती है और यह प्लान भी 200MB डाटा के साथ 30 दिन की वैधता ऑफर करता है। पहले प्लान की तरह इसके साथ भी फ्री SMS (एसएमएस) की सुविधा नहीं मिल रही है।