Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में अपने प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) portfolio को अपडेट किया है, इसी के साथ कंपनी ने अपने बहुत सारे प्लांस (Plans) के टैरिफ (Tariff) को भी बढ़ा दिया है। हालांकि एक बात यहाँ और है कि सभी प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है, असल में आपको बात देते है कि कंपनी ने अपने कुछ रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की कीमत बढ़ा दी है लेकिन इसके बाद भी बहुत से प्लान (Plan) महंगे नहीं हुए हैं, इसका मतलब है कि ऐसा कहा जा सकता है कि Vi के पास अभी भी कुछ सस्ते (Cheapest) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) हैं। Vodafone Idea अभी भी 249 रुपये का प्लान (Plan) पेश कर रहा है, आइए जानते है कि Vi के इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको क्या मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
अगर हम पहले वाले 249 रुपये की कीमत वाले Vodafone Idea (Vi) प्लान (Plan) को देखें तो इसमे उपयोगकर्ताओं को 'वीकेंड (Weekend) डेटा (Data) रोलओवर (over)' के साथ-साथ 'बिंज (Binge) ऑल (All) नाइट (Night)' ऑफर (offer) प्रदान किया जा रहा था। अब इस प्लान (Plan) में ऐसा कुछ भी नहीं मिल रहा है। टेल्को ने इस प्लान (Plan) यानि 249 रुपये के प्लान (Plan) के टैरिफ (Tariff) में भी बढ़ोतरी की है, अगर इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की नई कीमत की बात करें तो यह 299 रुपये हो चुकी है। लेकिन अगर हम अगर नए 249 रुपये वाले प्लान (Plan) की चर्चा करें तो यह शॉर्ट-टर्म यूजर्स के लिए बनाया गया एक साधारण डेली (Daily) डेटा (Data) प्लान (Plan) है।
Vodafone Idea (Vi) 249 रुपये का नया प्लान (Plan) 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data), 100 SMS डेली (Daily) और 21 दिनों की वैलिडिटी (Validity) प्रदान करता है। 249 रुपये के प्लान (Plan) पर सभी यूजर्स के लिए वीआई (Vi) मूवीज और टीवी बेसिक का भी एक्सेस है।
इससे पहले तक या ऐसा भी कह सकते है कि 249 वाले Vi पुराने रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको ऐसा ही कुछ मिल रहा था लेकिन फिर भी आपको एक बार इसके लाभों के बारे में बात देते हैं, जैसे 249 रुपये वाले प्लान (Plan) में आपको अभी तक 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS डेली (Daily) के साथ 1.5GB डेली (Daily) डेटा (Data) मिलता था। इसके अलावा, वीकेंड (Weekend) डेटा (Data) रोलओवर (over) और बिंज (Binge) ऑल (All) नाइट (Night) ऑफर (offer) प्लान (Plan) के साथ बंडल किए गए थे।
यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ
इस तरह के लाभ मिलने के कारण ही वीआई (Vi) के 249 रुपये के प्लान (Plan) को पूरे बाजार में Top प्लांस (Plans) में से एक बना दिया है, हालांकि हमेशा ऐसा नहीं रहता है। अगर हम अभी की बात करें तो अन्य की प्लांस (Plans) की बात करें तो आपको बता देते है कि इस लिस्ट में अब अन्य की रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) जोड़ दिए गए हैं। इसका मतलब है कि इस प्लान (Plan) को नए लाभ के साथ पेश करना एक अच्छा फैसला नहीं है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!