वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपना 99 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान रोल आउट किया है जो कि समय कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा ऑफर करने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह टेलिकॉम इंडस्ट्री का एकमात्र प्लान है जो इतनी कम कीमत में वॉइस कॉल और डेटा सुविधा के साथ आवश्यक मोबाइल कनेक्टिविटी भी ऑफर कर रहा है। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान के जरिए कंपनी का मोटिव भारत में डिजिटल इंडिया ग्रोथ मुहिम को प्रमोट करना भी है।
यह भी पढ़ें: Samsung Pay में किया जा रहा है सबसे बड़ा बदलाव, सुविधाओं में भी होगी बढ़ोतरी
वोडाफोन आइडिया का 99 रुपये वाला लेटेस्ट प्रीपेड प्लान Vi की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। साइट पर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इस प्लान के तहत यूजर्स को फुल टॉक टाइम ऑफर किया जाएगा, लेकिन असल में इस प्लान में आपको 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से 66 मिनट की कॉलिंग मिलती है। अगर आप अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनेफिट चाहते हैं, तो 80 रुपये अधिक देकर आप 179 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं। इस प्लान में आपको 200MP इंटरनेट डेटा मिलता है। कंपनी के सबसे सस्ते 99 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है।
यह भी पढ़ें: 15 हजार की छूट! आ चुका है iPhone 14 और iPhone 14 Plus को घर लाने का सुनहरा मौका
ध्यान दें, कि इस प्लान के तहत यूजर्स को कॉलिंग और इंटरनेट डेटा जैसे लाभ तो दिए जा रहे हैं लेकिन इसमें आपको आउटगोइंग SMS की सर्विस नहीं मिलती।
इसके अतिरिक्त, वोडाफोन आइडिया के Rs 107 और Rs 111 वाले सस्ते प्लांस भी उपलब्ध हैं लेकिन इन दोनों प्लांस की तुलना में Rs 99 वाले प्लान की वैलिडीटी अधिक है। इनके अलावा कंपनी के 90 दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत 279 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 500MB डेटा मिलता है
यह भी जानना आवश्यक है कि, 99 रुपये वाला एक वॉइस वाउचर BSNL के पास भी उपलब्ध है। यह प्लान 18 दिनों की वैधता के साथ आता है और यह Vi की आधिकारिक वेबसाइट पर STV_99 के नाम से लिस्टेड है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग वॉइस कॉल मिलती है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आए OneUI5.1 के फीचर्स, कैमरा से लेकर बैटरी तक जानें सब कुछ…