Vi का दिवाली धमाका! जीत सकते हैं 3499 रुपये, साथ में एक्स्ट्रा डेटा और बहुत कुछ
देश में अभी दिवाली की धूम है. इस मौके पर टेलीकॉम कंपनी Vi भी बंपर ऑफर दे रही है. Vi यूजर्स को 3,499 रुपये तक के गिफ्ट दे रहा है. इससे यूजर्स की दिवाली और भी शानदार हो जाएगी. इस ऑफर का फायदा कैसे लें और क्या है पूरी स्कीम, चलिए आपको बताते हैं.
Vi का यह ऑफर केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए है. अगर आप भी Vi के प्रीपेड कस्टमर हैं तो आप इस बंपर स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसमें यूजर्स को केवल 3499 रुपये के गिफ्ट ही नहीं बल्कि एक्स्ट्रा डेटा, ब्रांड वाउचर और बहुत कुछ मिलेगा.
Vi ऐप से करना होगा रिचार्ज
इसके लिए Vi यूजर्स को रिचार्ज करवाना होगा. हालांकि, इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको यह रिचार्ज केवल Vi ऐप के जरिए ही करना होगा. ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको 3 नवंबर तक रिचार्ज करना होगा.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के छुट जाएंगे पसीने! BSNL ने कर दिया जबरदस्त ऐलान, ग्राहकों को फायदा ही फायदा
Vi ऐप से रिचार्ज करने पर आप व्हील स्पिन करने के लिए क्वालिफाई कर जाते हैं. इससे आपको 3499 रुपये तक का एनुअल रिचार्ज रिवॉर्ड मिल सकता है. इसमें आप दीपावली रिवॉर्ड में 1GB/ 2GB/ 5GB/ 30GB तक का एक्स्ट्रा डेटा भी जीत सकते हैं.
इसके अलावा यूजर्स को पॉपुलर ऑनलाइन पोर्टल के डिस्काउंट कूपन भी दिए जाएंगे. रिवॉर्ड 3,499 रुपये तक का है. जीतने पर आपको 3499 रुपये का एनुअल रिचार्ज पैक दिया जाएगा. यानी साल भर का रिचार्ज आपको एकदम फ्री में मिल सकता है.
डेटा और ब्रांड कूपन पर डिस्काउंट
इन रिवॉर्ड को जीतने के लिए Vi ऐप ओपन कर लें. किसी भी प्लान से रिचार्ज करें. इसके बाद एक आसान सवाल का जवाब दे. 48 घंटे में आप रिवॉर्ड जीत सकते हैं. इस ऑफर के दौरान रिचार्ज करने से कस्टमर्स को 100 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट, 50GB तक एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है.
इसके अलावा यूजर्स Myntra, Flipkart, Amazon, Sony LIV जैसे ब्रांड्स के कूपन को 25 परसेंट तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको Vi ऐप से Vi Shop करना होगा.
यह भी पढ़ें: 350Kmph की टॉप स्पीड, 2 सेकेंड से भी कम में 100 की रफ्तार, देखें Xiaomi की SUV कार
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile