Vodafone-Idea और Reliance Jio के पोर्टफोलियो में प्रीपेड प्लान के साथ-साथ कई बेहतरीन पोस्टपेड प्लान भी हैं। यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनियां इन प्लांस में आपको अच्छे खासे बेनेफिट देती हैं। अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन प्लान की तलाश में हैं तो 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान आपके लिए बेस्ट है। वोडाफोन के 399 रुपये के प्लान में आपको 150जीबी डेटा फ्री में ऑफर किया जाता है। हालांकि, Jio का प्लान Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। आइए जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या क्या मिलता है।
यह भी पढ़ें: 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के शोरनर ने बाताया वो क्यों हुए सीरीज से बाहर
कंपनी प्लान में 40जीबी डेटा दे रही है। अगर आप इस प्लान को ऑनलाइन सब्सक्राइब करते हैं तो आपको 150GB अतिरिक्त डेटा फ्री में मिलेगा। इस तरह प्लान में उपलब्ध कुल डेटा 190जीबी हो जाता है। साथ ही आपको 200जीबी तक डेटा रोलओवर का लाभ मिलेगा। Vi का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। प्लान में आपको Zee5 प्रीमियम मूवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी प्लान में वीआई मूवीज और टीवी एप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
यह भी पढ़ें: मुश्किल उबर राइड के दौरान लोगों की मदद करेगा लाइव सुरक्षा एजेंट
जियो के इस प्लान में आपको कुल 75जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 200जीबी तक डेटा रोलओवर का भी लाभ दे रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 10 रुपये प्रति जीबी डेटा के लिए खर्च करना होगा। इस प्लान में देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस के साथ, यह प्लान नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और डिज़नी+ हॉटस्टार की फ्री सदस्यता के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Apple Watch Ultra, Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE भारत में लॉन्च, देखें कीमत
एयरटेल के 399 रुपये के प्लान में कंपनी 200GB रोलओवर डेटा के साथ 40GB मंथली डेटा दे रही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इस प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Huawei ने Apple से पहले सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लॉन्च की Mate 50 Series, रच दिया इतिहास