BSNL की ओर से उसके कई STV प्लान्स को अपडेट किया जा रहा है, और ऐसा काफी समय से हो रहा है। हालाँकि अब कंपनी की ओर से कुछ नया किया गया है, जिसके बाद यूजर्स को कुछ सबसे शानदार प्लान मिल रहे हैं। अपने इस कदम के साथ BSNL अपने कड़े प्रतिद्वंदियों यानी Reliance Jio और एयरटेल के अलावा अन्य कई टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने वाला है।
हालाँकि अभी तक BSNL के पास देशभर में 4G नेटवर्क नहीं है। इस मामले में यह काफी कंपनियों से पीछे हैं। हालाँकि कंपनी अपने 4G नेटवर्क को बढ़ाने में लगी है। कंपनी की ओर से इन प्लान्स के साथ 10GB डेली डाटा के रूप में 4G डाटा दिया जा रहा है।
BSNL का Rs 96 की कीमत में आने वाले प्लान में आपको 4G डाटा मिल रहा है, इसके कारण ही यह प्लान महाराष्ट्र सर्किल के अकोला, भंडारा, बीड, जलना, ओसमानाबाद और अन्य कई रीजन में उपलब्ध है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसके कारण ही इसमें आपको 280GB डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिल रहा है। इस प्लान में आपको रोजाना 10GB डाटा मिल रहा है।
इसके अलावा कंपनी का अन्य प्लान यानी Rs 236 की कीमत में आने वाले पालन भी आपको 10GB डाटा रोजाना ऑफर कर रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। अभी हाल ही में BSNL की ओर से अपने एक अन्य प्लान में भी कुछ बदलाव किये गए थे।
आपको बता दते हैं कि Bharat Sanchar Nigam Limited हाल ही में अपने Rs. 1,098 prepaid plan को रिवाइज़ किया है। इस प्लान में हुए बदलाव यूज़र्स को निराश भी कर रहे हैं, हालाँकि कुछ लोग खुश भी हैं। केवल कुछ ही सर्कल्स में ये प्लान फिलहाल रिवाइज़ किया गया है। BSNL Rs. 1,098 Prepaid Plan में जहाँ पहले यूज़र्स को 84 दिनों की वैधता मिलती थी वहीँ अब इसे कम करके 75 दिन कर दी गयी है।
इसके साथ ही डाटा में भी बड़ा बदलाव हुआ है। जहाँ पहले भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी प्लान में अनलिमिटेड डेटा देती थी वहीँ अब 75 दिनों तक 375 जीबी ही उपलब्ध कराया जायेगा। आपको बता दें कि यह प्लान में हुआ बदलाव BSNL long-term validity plan के आने के बाद हुआ है जिसकी कीमत Rs. 1,699 है। इस प्लान में आपको 455 दिनों की वैधता मिलती है, लेकिन केवल लिमिटेड समय के लिए ही यह ऑफर रखा गया है।
इस 1,098 रुपये वाले BSNL प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। साथ ही प्लान में 375 जीबी डाटा भी मिलेगा जिसके खत्म होने के बाद बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को 40kbps की स्पीड से डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूज़र्स रोज़ाना 100 फ़्री SMS का लुत्फ़ भी ले सकेंगे।