रिचार्ज प्लांस में से होगी इंटरनेट डेटा की छुट्टी, TRAI ने दे दिया बड़ा आदेश, अब क्या करेंगे Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स?
TRAI ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स को निर्देश दिए हैं कि यूजर्स को केवल SMS और कॉलिंग प्लांस ऑफर किए जाएं।
Special Tarrif Voucher और कॉम्बो वाउचर्स की वैलीडिटी को बढ़ाकर 365 दिन कर दिया जाएगा।
TRAI ने यह भी कहा कि ऑपरेटर्स 10 रुपए से शुरू करके अलग-अलग वर्गों में टॉप-अप वाउचर्स पेश करें।
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स जैसे Jio, Airtel, Vodafone Idea और BSNL को निर्देश दिए हैं कि टेलिकॉम कंज्यूमर प्रोटेक्शन (बारहवाँ संशोधन) रेगुलेशंस 2024 के तहत यूजर्स को केवल SMS और कॉलिंग प्लांस ऑफर किए जाएं। इसके अलावा रेगुलेटरी बॉडी ने कहा कि यूजर्स को और भी ज्यादा लाभ देने के लिए, वॉइस और एसएमएस के Special Tarrif Voucher और कॉम्बो वाउचर्स की वैलीडिटी को बढ़ाकर 365 दिन कर दिया जाएगा।
TRAI ने क्यों उठाया ये बड़ा कदम?
इस नई पहल का उद्देश्य 150 मिलियन से ज्यादा 2G यूजर्स और साथ ही उन लोगों की मदद करना है जिनके पास एक से ज्यादा SIM कार्ड्स हैं लेकिन वे कॉल्स और एसएमएस के लिए केवल एक का ही इस्तेमाल करते हैं। आसान शब्दों में कहें तो यूजर्स को केवल उन्हीं सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा जिन्हें वे इस्तेमाल करना चाहते हैं। अब तक 2G यूजर्स को भी डेटा, कॉल्स और SMS वाले रिचार्ज प्लांस खरीदने पड़ते हैं।
Vi और Airtel की बढ़ेगी टेंशन
हालांकि, यह बदलाव Vi और Airtel के लिए बाधा बन सकता है, जो दोनों ही 2G नेटवर्क्स ऑफर करते हैं। यह Wi-Fi यूजर्स के लिए भी फायदेमंद हो सकता है जो इंटरनेट एक्सेस की बजाए केवल अनलिमिटेड कॉलिंग वाले रिचार्ज प्लांस चाहते हैं।
वहीं दूसरी ओर, लोकप्रिय टेलिकॉम ऑपरेटर्स कथित तौर पर अपना एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने के लिए उन बंडल्ड प्लांस के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं जिनमें कॉल्स, डेटा, SMS और OTT बेनेफिट्स मिलते हैं। नए प्रेस रिलीज के मुताबिक, TRAI ने कंज्यूमर सर्वे के नतीजों और स्टेकहोल्डर फ़ीडबैक के आधार पर नए नियमों को चुना है। इस पहल का लक्ष्य यूजर्स को वैल्यू-फॉर-मनी टैरिफ प्लांस प्रदान करना है।
डेटा का क्या होगा?
जहां तक टॉप-अप वाउचर्स की बात है तो इस मामले में भी TRAI ने अनुरोध किया है कि ऑपरेटर्स 10 रुपए से शुरू करके अलग-अलग वर्गों के हिसाब से टॉप-अप वाउचर्स पेश करें।
इसके अलावा ट्राई ने कहा, “TTO (50वां संशोधन) आदेश 2012 द्वारा दिए गए 10 रुपये के मूल्यवर्ग के कम से कम एक टॉप-अप वाउचर के आदेश को बरकरार रखते हुए केवल टॉप-अप वाउचर के लिए 10 रुपए और उसके गुणकों के आरक्षण को हटा दिया गया है।”
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile