इंटरनेट कॉलिंग और मैसेजिंग फर्म्स के लिए TRAI ला सकता है नए नियम

इंटरनेट कॉलिंग और मैसेजिंग फर्म्स के लिए TRAI ला सकता है नए नियम

खास बातें:

  • मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के 2019 के दौरान TRAI चेयरमैन का खुलासा
  • इंटरनेट के ज़रिये नया रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लाने की तैयारी

 

TRAI के चेयरमैन RS Sharma ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के 2019 के दौरान यह कहा था कि टेलीकॉम रेगुलेटर जल्द ही regulatory framework को लेकर over-the-top (OTT) सर्विस के लिए अपने नए सुझाव लेकर आने वाले कुछ महीनों में आ सकता है। अगले कुछ महीनों में दूरसंचार नियामक ट्राई इंटरनेट के जरिए विभिन्न सामग्रियों के प्रसारण, फोन कॉल और मैसेज जैसी सेवाओं के विनियमन ढांचे को लेकर अपनी सिफारिशें पेश कर सकता है।

आपको बता दें कि इंटरनेट के जरिए विभिन्न सामग्रियों के प्रसारण, फोन कॉल और संदेश की सेवाएं प्रदान किये जाने को ओवर द टॉप (ओटीटी) सेवाएं कहते हैं। इस सम्बन्ध में  RS Sharma ने यह भी कहा, "हम ओटीटी (ओवर द टॉप) पर पहले ही दस्तावेज ला चुके हैं। हम निकट भविष्य में, आने वाले कुछ महीनों में उचित रेकमेंडेशन्स और नियमन लाएंगे।"

आपको बता दें कि Mobile World Congress 2019 के दौरान दूरसंचार क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने 5G सेवाओं को लेकर अपनी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और प्लान्स को शेयर किया। 5G का कोराबार डेटा से जुड़ा है और इससे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और दूरसंचार सेवा प्रोवाइडर के बीच का फर्क खत्म हो जाने का अनुमान है। यह क्षेत्र एक जैसी ही सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी के लिए एक तरह के नियम तय करने की बात कह रहा है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

Trai Channel Selector App से बेहद कम कीमत में खरीदें टीवी चैनल (DTH Subscription)

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo