जब प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने अपने प्रीपेड प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी की तब BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपनी किफायती कीमतों पर अड़ा रहा। इस तरह इसका 599 रुपए वाला प्लान उससे कहीं ज्यादा बेनेफिट्स ऑफर करता है जो आपको इतनी ही कीमत में प्राइवेट टेल्को से मिलेंगे। हालांकि, यह इस प्लान का मज़ा तभी है जब आप बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) के 4G कवरेज में हों। यह ध्यान देना जरूरी है कि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क हर जगह उपलब्ध नहीं है।
यह सरकारी कंपनी 1 लाख साइट्स में अपना 4G रोलआउट कर रही है और अब तक 35000 साइट्स से ज्यादा में रोलआउट कर चुका है। अगले साल की पहली छमाही या जून 2025 तक यह 1 लाख साइट्स पर पहुँच जाएगा। आइए BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) के 599 रुपए वाले प्लान पर एक नजर डालें, ताकि यह पता चल सके कि इसमें ऐसी क्या खासियत है।
बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) का 599 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 3GB डेली डेटा के साथ आता है। अगर आप बहुत सारा डेली डेटा चाहते हैं तो यह बेस्ट प्लांस में से एक है। इस रिचार्ज प्लान की सर्विस वैलीडिटी 84 दिनों की है, इसका मतलब है कि इस प्लान के साथ आपको पूरी वैलीडिटी के लिए कुल 252GB डेटा मिलेगा। साथ ही, इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी दिया जाता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
हाल ही में BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने 345 रुपए वाला एक नया प्लान भी लॉन्च किया है। यह प्लान 60 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। इसके साथ यूजर्स को 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। FUP डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है। कुल मिलाकर अपनी कीमत के लिए ये दोनों ही प्लांस यूजर्स को अच्छी-खासी लंबी वैलीडिटी ऑफर कर रहे हैं।
बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) द्वारा देश के हर हिस्से में अपना 4G लॉन्च करते ही ये प्लांस ग्राहकों के लिए दोगुना आकर्षक हो जाएंगे। इसके अलावा सरकारी टेलिकॉम कंपनी अपने नेटवर्क्स के लिए एक नया समाधान लाने पर भी काम कर रही है जिसके साथ यूजर्स स्पैम और फ्रॉड कैटेगरी में आने वाले कॉल्स को पहचान सकेंगे।