BSNL के 150 दिन वाले प्लान ने छुड़ाए Jio-Airtel के पसीने, सबसे सस्ते में दे रहा एक से एक तोड़ू बेनेफिट

Updated on 26-Mar-2025
HIGHLIGHTS

बीएसएनएल 397 रुपए की कीमत पर एक लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है।

इस बजट-फ्रेंडली प्लान के तहत पहले 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

30 दिनों के शुरुआती वैलीडिटी पीरियड के बाद भी आपका नंबर 150 दिनों के लिए एक्टिव रहता है।

भारत का सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) किफायती रिचार्ज प्लांस ऑफर करके और तेजी से अपना नेटवर्क अपग्रेड करके प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को तगड़ा मुकाबला दे रहा है। कंपनी अपनी 5G सेवाएं जून 2025 तक लॉन्च करने के लिए तैयार है, जबकि साथ ही 1 लाख नए मोबाइल टावरों के टार्गेट के साथ अपने 4G नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है। रिपोर्ट्स से यह संकेत मिला है कि 75000 से ज्यादा नए 4 टावर पहले ही डिप्लॉय कर दिए गए हैं, जिससे आने वाले हफ्तों में यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

आज हम बीएसएनएल के एक ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बात करने वाले हैं जो 400 रुपए के अंदर की कीमत में 150 दिनों की लंबी वैलीडिटी देता है। आइए देखते हैं इस प्लान के बेनेफिट्स क्या हैं और यह आपके लिए कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें: 15 हजार के अंदर आने वाले विवो के 6 बेहतरीन फोन, फीचर्स एकदम तगड़े

BSNL का 397 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल 397 रुपए की कीमत पर एक लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें 150 दिनों की वैलीडिटी दी जा रही है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, पूरे भारत में इस बजट-फ्रेंडली प्लान के तहत पहले 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा पूरी वैलीडिटी के दौरान फ्री नेशनल रोमिंग मिलती है। साथ ही, पहले 30 दिनों के लिए 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा (कुल 60GB) भी दिया जाता है। आखिर में इस प्लान के अंदर पहले 30 दिनों के लिए 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।

30 दिनों के शुरुआती वैलीडिटी पीरियड के बाद भी आपका नंबर 150 दिनों के लिए एक्टिव रहता है, जिससे इनकमिंग कॉल्स लगातार जारी रहती हैं। यूजर्स अपनी जरूरतों के अनुसार अतिरिक्त कॉलिंग बेनेफिट्स के लिए रिचार्ज कर सकते हैं।

फ्री लाइव टीवी और ओटीटी बेनेफिट्स

टेलिकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ, बीएसएनएल BiTV का फ्री एक्सेस भी दे रहा है, जो इस साल की शुरुआत में पेश की गई एक डायरेक्ट-टू-मोबाइल स्ट्रीमिंग सर्विस है। हर रिचार्ज के साथ यूजर्स 400+ लाइव टीवी चैनल्स और कुछ चुनिंदा OTT प्लेटफॉर्म्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस का आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Fusion के लॉन्च से पहले ही सस्ता हो गया Edge 50 Fusion, अब यहां मिल रहा कौड़ियों के दाम

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :