Airtel का सुपर से ऊपर प्लान, एक रिचार्ज में सालभर मौज, दबाकर मिलेंगे अनलिमिटेड बेनेफिट

Airtel का सुपर से ऊपर प्लान, एक रिचार्ज में सालभर मौज, दबाकर मिलेंगे अनलिमिटेड बेनेफिट

भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स में से एक, भारती एयरटेल, के पास एक ऐसे प्रीपेड प्लान है जिसके साथ यूजर्स को कुल 730GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेट और OTT (ओवर द टॉप) बेनेफिट्स मिलते हैं। आज हम आपके लिए इस प्रीपेड प्लान को विस्तार से समझाने वाले हैं, जिससे यह पता चलेगा कि यह आपके लिए एक अच्छी डील है या नहीं।

भारती एयरटेल का 5G नेटवर्क अब लगभग पूरे भारत में उपलब्ध है। इस टेल्को ने दूर-दराज के क्षेत्रों में 4G रोलआउट करने पर भी ध्यान केंद्रित किया है जिससे सभी ग्राहकों के लिए हाई-स्पीड नेटवर्क सुनिश्चित हो सके, वह भी इस बात की चिंता किए बिना कि वे देश में कहाँ हैं।

यह भी पढ़ें: सस्ता ही नहीं ये है Jio का खास रिचार्ज, बेनेफिट हैं SUPERHIT

इसीलिए, जिस प्लान के बारे में हम यहाँ बात कर रहे हैं वह एक अच्छी डील हो सकता है क्योंकि यह लंबे समय के लिए आपके SIM को एक्टिव रखेगा और आपको कई लाभ प्रदान करेगा, जो दोस्तों और परिवार के साथ आपकी बातचीत को सहज बनाते हैं। जिस प्लान के बारे में हम यहाँ बात कर रहे हैं उसकी कीमत 3599 रुपए है।

Airtel Rs 3599 Plan

यह 3599 रुपए वाला प्लान भारती एयरटेल की ओर से दूसरा सबसे महंगा प्लान है। यह प्लान बहुत ज्यादा मोबाइल डेटा कंज्यूम करने वालों के लिए उपयुक्त है जो हमेशा बाहर रहते हैं और हाई-स्पीड नेटवर्क पर जुड़े रहना चाहते हैं। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा जैसे बेनेफिट्स ऑफर करता है। चूंकि इस प्रीपेड प्लान की सर्विस वैलीडिटी 365 दिन है, यूजर्स को इसमें कुल 730GB डेटा मिलता है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

इसके अलावा यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप से अनलिमिटेड 5G ऑफर भी क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों के जरिए ऐप पर लॉगिन करना होगा। इसी के साथ इस प्लान में OTT बेनेफिट्स भी शामिल किए गए हैं। ये OTT बेनेफिट्स एयरटेल एक्सट्रीम प्ले के सब्स्क्रिप्शन के तहत मिलते हैं।

एयरटेल एक्सट्रीम प्ले के साथ यूजर्स को एक सिंगल लॉगिन पर कई OTT प्लेटफॉर्म्स के कॉन्टेन्ट का एक्सेस दिया जाता है। यूजर्स इन बेनेफिट्स को भी एयरटेल थैंक्स ऐप से क्लेम कर सकते हैं और कॉन्टेन्ट देखने के लिए अपने मोबाइल में Xstream Play ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo