टेलीनॉर ने देहरादून में पेश की अपनी 4G सेवा

Updated on 25-Aug-2016
HIGHLIGHTS

देहरादून के साथ साथ इस सेवा को कुछ समय पहले ही टेलीनॉर ने आगरा में पेश की थी.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में झारखंड के कुछ इलाकों में अपनी 4G सेवा को पेश करने के बाद अब टेलीनॉर ने अपनी 4G सेवा को देहरादून में पेश किया है इसके साथ ही इससे पहले इस सेवा को टेलीनॉर ने आगरा में भी पेश किया था.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इसके साथ ही आपको बता दें कि टेलीनॉर का कहना है कि यह वह अपने 4G इंटरनेट को बहुत ही कम दामों में दे रहा है साथ ही आपको बता दें कि टेलीनॉर का यह भी कहना है उसके प्रतिद्वंदियों से काफी कम कीमत में आपको नेट मिल जाएगा. आपको बता दें कि टेलीनॉर आपको 100MB का 4G डाटा महज़ Rs. 11 में दे रहा है लेकिन इसकी वैधता की अगर बाद करें तो वह महज़ एक दिन की है. इसके साथ ही Rs. 147 में आपको 1GB 4G डाटा मिल रहा है और इसकी वैधता 28 दिन की है.

आपको बता दें कि रिलायंस जिओ का प्रीव्यू ऑफर अब आपको YU और माइक्रोमैक्स के फोंस पर भी मिलना शुरू हो गया है. इसके साथ ही बता दें कि इस सेवा के अंतर्गत आने वाले फोंस में सैमसंग, LG, LYF, पैनासोनिक के साथ साथ आसुस YU और माइक्रोमैक्स आ गए हैं. और ये संख्या निरंतर बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही बता दें कि अब इन सभी स्मार्टफोंस पर आप रिलायंस के प्रीव्यू ऑफर का लाभ पूरे 90 दिनों के लिए उठा सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

आपको बता दें कि ये ऑफर YU के लगभग सभी फोंस पर अभी से शुरू हो गया है लेकिन माइक्रोमैक्स के कुछ चुनिंदा फोंस पर ही आप इस सेवा का लाभ उठा पायेंगे.

माइक्रोमैक्स के यूजर्स को अपने फोंस पर सबसे पहले MYjio ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा इसके बाद कुछ निर्देशों का पालन करते हुए आपके लिए एक कूपन गेनेरेट हो जायेगा इसके बाद आपको बार कोड पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका कोड गेनेरेट हो जायेगा. ये एक नॉन-ट्रांस्फरेबल कोड है और आपको यह एक निश्चित समयावधि के लिए ही मिलेगा. इसके साथ ही अब आपको आपके नजदीकी रिलायंस स्टोर पर जाकर अपना कोई पहचान पत्र दिखाना होगा. इसके बाद सभी कुछ सफलतापूर्वक होने के बाद आपको जिओ की सिम मिल जाएगी.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :