रिलायंस जियो ने 5 सितम्बर को एक बड़ा फैसला लिया था और मुकेश अम्बानी की 45 मिनट की स्पीच के बाद मानो देश में एक सैलाब सा आ गया था जिसने बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे BSNL, एयरटेल, वोडाफ़ोन, आईडिया और अन्य को ध्वस्त कर दिया था, हालाँकि इन कंपनियों ने निरंतर अपने आप को फिर से स्थापित करने की कोशिश की है. और इसी को देखते हुए वोडाफ़ोन ने अब अपना नया प्लान पेश किया है. जिसमें आपको अनलिमिटेड लोकल कॉल्स का फायदा मिलने वाला है. इसके अलावा आपको बता दें कि BSNL ने भी एक घोषणा करते हुए कहा है कि वह 2017 जनवरी से अपने यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल्स का लाभ देने वाला है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
https://twitter.com/sanjaybafna/status/794910466518740993
वोडाफ़ोन का ये नया और ख़ास ऑफर प्री-पेड यूजर्स के लिए है. इस ऑफर के तहत आपको महज़ Rs. 499 में अनलिमिटेड लोकल कॉल्स के साथ 3GB का डाटा भी मिलने वाला है. हालाँकि अभी कंपनी की ओर से इस ऑफर को बाज़ार में पेश नहीं किया गया है और बता दें कि वोडाफ़ोन इसे अपने कुछ चुनिंदा यूजर्स को SMS के जरिये जानकारी दे रहा है.
हालाँकि एक रिपोर्ट की मानें तो वोडाफ़ोन पिछले कुछ दिनों से इस ऑफर को SMS के जरिये अपने यूजर्स को उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा इस प्लान के बारे में वोडाफ़ोन की आधिकारिक वेबसाइट पर भी कुछ जानकारी नहीं दी गई है. इस ऑफर के लिए उन यूजर्स का चुनाव किया जा रहा है जो डाटा की खपत के मामले में वोडाफ़ोन को ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400
इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र