Tata Sky ने दोबारा अपने सेट-टॉप बॉक्स के दाम किए काम, अब केवल…

Tata Sky ने दोबारा अपने सेट-टॉप बॉक्स के दाम किए काम, अब केवल…
HIGHLIGHTS

HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत Rs 1,499

SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत Rs 1,399

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

Tata Sky ने एक बार फिर अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत कम कर दी है। इस साल टाटा स्काई के HD और SD सेट-टॉप बॉक्स पर दूसरी बार कटौती हुई है। इससे पहले पिछले महीने ही DTH प्रदाता ने अपने सेट-टॉप बॉक्स के दाम कम किए थे जिससे पूरे देश में अपनी सर्विस को फैला सके। ये नई कीमतें कम्पनी की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं और इस बार कीमत में Rs 300 तक की कमी की गई है।

इस बदलाव के बाद अब टाटा स्काई के HD सेट-टॉप बॉक्स को Rs 1,499 में खरीदा जा सकता है और SD सेट-टॉप बॉक्स Rs 1,399 में उपलब्ध है। ये कीमतें डिश टीवी की तुलना में कम हैं क्योंकि डिश टीवी के HD सेट-टॉप बॉक्स के लिए Rs 1,590 देना होता है जबकि SD वैरिएंट की कीमत Rs 1,490 रखी गई है।

पहली बार कीमत कम होने के बाद Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत Rs 1,800 कर दी गई थी जबकि SD सेट-टॉप बॉक्स के लिए Rs 1,600 देने थे। इसके आधार पर पता चलता है कि हाल ही में हुई कटौती के बाद HD वैरिएंट की कीमत Rs 301 कम हुई है जबकि SD सेट-टॉप बॉक्स का दाम Rs 201 कम हुआ है। HD और SD सेट-टॉप बॉक्स में अब केवल Rs 100 का अंतर है। इतने कम अंतर को देखते हुए लोग HD सेट-टॉप बॉक्स की तरफ जा सकते हैं।

नई कीमतें कम्पनी वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं और लोकल डीलर्स या रिटेल स्टोर्स द्वारा यह लागू होनी चाहिए। टाटा स्काई ने इस महीने अपनी मल्टी-टीवी पोलिसी को बंद कर दिया है और सब्सक्राइबर्स को हर कनेक्शन के लिए पे करना होगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo