Tata Sky लेकर आया नया ‘Cashback Offer Plan’, जानें इसके फ़ायदे

Updated on 14-Aug-2019
HIGHLIGHTS

Tata Sky Flexi Annual Plan किया गया रिवाइज़

प्लान में account suspension feature की वैधता 5 दिनों के लिए

Tata Sky ने अपने Flexi Annual Plan को हाल ही में बदलकर 'Cashback Offer' कर दिया है। पिछले प्लान्स की तरह ही टाटा का यह खास प्लान भी एक महीने के फ्री कैशबक के साथ आता है, जहां यूज़र्स को साल भर के लिए यानी 12 महीने के लिए रिचार्ज कराना होता है। टाटा के इस Cashback Offer के साथ टेलीकॉम ऑपरेटर ने अकाउंट को टेम्पररी तौर पर ससपेंड करने का ऑप्शन भी दिया है।

Telecom Talk की रिपोर्ट्स के मुताबिक account suspension feature की वैधता 5 दिनों तक के लिए है और इसे Tata Sky के आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये या मोबाइल ऐप के ज़रिये एक्सेस किया जा सकता है। इस फीचर की खासियत की बात करें तो यह उस समय यूज़र्स के लिए बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है जब वे कहीं ट्रेवल कर रहे हों। ऐसे में वे इस फीचर की मदद से अपना टाटा अकाउंट कुछ देर के लिए बंद भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि Flexi Annual Plan back को टाटा स्काई ने अप्रैल 2019 में लॉन्च किया था और उसके बाद जुलाई में ही रिवाइज़ भी किया। रिवाइज़ किये गए प्लान में यूज़र्स कोएक महीने का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी दिया गया था। आपको बता दें कि टाटा स्काई ने कैशबैक ऑफर के लिए कोई लॉक-इन पीरियड तय नहीं किया है। टाटा स्काई वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, 12 महीने का रीचार्ज एक बार कराने पर ही सब्सक्राइबर को एक महीने का कैशबैक मिलेगा। ऑपरेटर ने वादा किया है कि रीचार्ज कराने के 48 घंटे के अंदर एक महीने का कैशबैक दिया जाएगा।

कैशबैक ऑफर के लिए करें ये काम

अगर आप भी टाटा स्काई के इस नए कैशबैक ऑफर को पाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने अकाउंट को 12 महीने की राशि से रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद ऑपरेटर अपने आप ही आपको इस ऑफर के लिए इनरोल कर लेगा। इसके बाद आपके पास SMS या ईमेल के ज़रिए नोटिफिकेशन भेजा जायेगा। 48 घंटे के अंदर एक महीने का कैशबैक दिया जाएगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :