TATA Sky देश की एक बड़ी डायरेक्ट टू होम यानी DTH सेवा प्रदाता कंपनी है। यह भारतीय यूजर्स को लम्बे समय से अपनी सेवाएं दे रहा है। हालाँकि इस सेवा को ज्यादा और बड़े पैमाने पर अफोर्डेबल बनाने के लिए कंपनी की ओर से अपने नए सब्सक्राइबर्स को 44 फीसदी डिस्काउंट की घोषणा की है। आपको बता दें कि कंपनी के दीवाली फेस्टिव ऑफर के एक पार्ट के रूप में नए सब्सक्राइबर्स इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, और लगभग Rs 2,000 तक बचा सकते हैं।
इस ऑफर में सब्सक्रिप्शन पैक और इसके अलावा कुछ क्षेत्रीय पैक फ्री में मिल रहे हैं, इसके अलावा दो अलग अलग डिवाइस के लिए कंपनी की ओर से टाटा स्काई मोबाइल एप्प का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है। अगर हम एक अन्य खबर की चर्चा करें तो आपको बता दें कि टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट कहती है कि इस सेवा में अब आपको लगभग सभी 32 चैनल सोनी नेटवर्क के भी मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि आने वाले समय में यह चैनल आपको टाटा स्काई के साथ मिलने वाले हैं।
आपको बता दें कि इस सेवा और डिस्काउंट के साथ आपको लगभग 246 SD और 24 HD चैनल मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको क्षेत्रीय पैक इस पैक के साथ फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा आप दो अलग अलग मोबाइल फोंस पर टाटा स्काई के मोबाइल एप्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए भी कंपनी की ओर से आपको सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की असल कीमत की चर्चा करें तो यह लगभग Rs 5,350 का है, लेकिन अगर आप इस प्लान में डिस्काउंट आदि को जोड़ देते हैं तो आपको बता देते हैं कि आपको इसपर लगभग 44 फीसदी की छूट मिल रही है, इसका मतलब है कि आपको इस प्लान के साथ लगभग Rs 2,351 की कीमत की छूट मिल रही है, और इस डिस्काउंट के बाद यह प्लान Rs 2,999 का हो जाता है।
अगर हम दूसरे प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 44 फीसदी ही डिस्काउंट दिया जा रहा है लेकिन असल में आपको इसमें 42 फीसदी ही डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको 241 SD और 55 HD चैनल मिल रहे हैं। इसके अलावा यह प्लान आपको दो अलग अलग क्षेत्रीय पैक भी ऑफर कर रहा है। अगर हम दीवाली फेस्टिव ऑफर के बाद, यह प्लान आपको Rs 1,690 रह गया है, हालाँकि इसकी एक्चुअल रेंटल कीमत Rs 2,935 है।