Tata Docomo जल्द ही एयरटेल में मर्ज होने वाला है। आपको बता देते हैं कि इसके पहले टाटा डोकोमो की ओर से एक प्लान को लॉन्च किया गया है, जो मात्र Rs 23 की कीमत में आता है, और इसकी वैधता पूरे 28 दिन की है। हालाँकि इस प्लान को लॉन्च करने के बाद ऐसा नहीं हुआ है कि डोकोमो ने अपने प्लान्स को लॉन्च करना बंद कर दिया है।
अभी हाल ही में कंपनी की ओर से एक नए एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया गया है, जो Rs 88 की कीमत में आता है, हालाँकि आपको इस प्लान में मात्र 28 दिन की वैधता ही नहीं बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। जैसा कि अब आप जान ही गए हैं कि अगर किसी भी निजी कंपनी के प्रीपेड कनेक्शन को आपने लगभग 15 दिनों तक रिचार्ज नहीं कराया है तो आप आउटगोइंग कॉल्स से पूरी तरह से वंचित हो जाने वाले हैं। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि डोकोमो के इस यानी Rs 88 में आने वाले प्रीपेड प्लान में आपको 100 SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं।
अगर हम डोकोमो की ओर से अभी हाल ही में लॉन्च किये गए इस Rs 88 में आने वाले प्रीपेड प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आ रहा है। इस प्लान में आपको लोकल, STD, और नेशनल रोमिंग भी मिल रही है। इसके अलावा आपको 28 दिनों की वैधता के साथ 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से भी मिल रहे हैं। हालाँकि आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के पीछे के साइन को बता देते हैं। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से आपको 250 मिनट प्रतिदिन के हिसाब से कॉलिंग मिल रही है, इसके अलावा आपको 1000 मिनट सप्ताह के आधार पर कॉलिंग मिल रही है।
जब यह 250 मिनट की अवधि समाप्त हो जाती है, या यह पूरी हो जाती है तो आपको 30 पैसे प्रति मिनट की दर से डोकोमो को पैसे अदा करने होंगे। आपको यह भी भी बता देते हैं कि कुछ सर्कलों में यह प्लान आपको Rs 88 की कीमत में मिलने वाले है, इसके अलावा कुछ सर्कलों में आपको यह प्लान मात्र 69 में ही उपलब्ध होने वाला है।