Tata Docomo ने पेश किया यह नया प्लान, मिलेगा 49GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स, जानें कीमत

Tata Docomo ने पेश किया यह नया प्लान, मिलेगा 49GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स, जानें कीमत
HIGHLIGHTS

यह प्लान Tata Docomo के उन सभी सर्कल्स में उपलब्ध है जहाँ कंपनी Airtel के साथ मिलकर ICR एग्रीमेंट में सर्विस मुहैया करवा रही है।

Tata Docomo ने 229 रूपये का नया प्रीपेड प्लान पेस किया है जिससे कि कंपनी अन्य ऑपरेटर्स के साथ कदम मिला सके। 229 रूपये के प्लान में कंपनी 49GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर कर रही है। इस प्लान की वैधता 35 दिनों की है। यह प्लान कंपनी के प्रीपेड अनलिमिटेड प्लान्स सेक्शन में उपलब्ध है जहाँ Rs 148, Rs 179, Rs 348, Rs 349 और Rs 499 के प्लान्स मौजूद हैं। यह प्लान Tata Docomo के उन सभी सर्कल्स में उपलब्ध है जहाँ कंपनी Airtel के साथ मिलकर ICR एग्रीमेंट में सर्विस मुहैया करवा रही है। यह प्लान मौजूद और नए सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

इस प्लान के बेनेफिट्स

229 रूपये के इस प्लान के अन्दर यूज़र्स को 35 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिल रहा है। एक दिन में यूज़र्स 250 मिनट्स वॉइस कॉल्स इस्तेमाल कर सकते हैं, यह लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स को 30 पैसा प्रति मिनट चार्ज देना होगा। यूज़र्स प्रतिदिन किसी भी नेटवर्क पर 100 SMS भेज सकते हैं। यह ध्यान देना होगा कि Tata और कंपनी की अपनी साइट्स पर रोमिंग इनकमिंग और आउटगोइंग फ्री रहेगी जबकि अन्य नेटवर्क पर बेस टैरिफ प्लान के आधार पर कॉल्स चार्ज की जाएंगी। प्लान में साप्ताहिक कॉल्स लिमिट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह प्लान भी अन्य ऑपरेटर्स की तरह व्यावसायिक उपयोग के लिए नहीं है। अभी Docomo की 4G सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है इसलिए यह डाटा 3G नेटवर्क पर ही उपलब्ध होगा। वर्तमान में कंपनी Airtel के साथ मिलकर इंट्रा सर्किल रोमिंग एग्रीमेंट के तहत सर्विस ऑफर कर रही है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo