Tata Docomo ने अपने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव अब ज्यादा डाटा के साथ मिल रही है ज्यादा वैधता।
अपने वर्तमान यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने के लिए Tata Docomo ने कुछ दमदार प्रीपेड प्लान्स की पेशकश की है। इन प्लान्स की शुरुआत Rs 82 से लेकर Rs 499 तक है। इनमें आपको अनलिमिटेड डेली बेनिफिट के अलावा अनलिमिटेड SMS, और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिल रही हैं। इसके अलावा अब इस कंपनी ने एयरटेल के साथ अपने विलय के बाद अपने एक नए प्लान की घोषणा की है, जो महज Rs 499 की कीमत में आता है।
हालाँकि यह नेटवर्क अभी 3G तक ही सीमित है। इस प्लान में आपको 126GB डाटा मिल रहा है। साथ ही अन्य बेनिफिट वैसे ही आपको मिल रहे हैं। हालाँकि अब कंपनी ने भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की है।
यह नया प्लान जिसे Rs 499 की कीमत में पेश किया गया है, दोनों ही नए और पुराने उपभोक्ताओं के लिए है। इस प्लान में आपको 1.4GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से पूरे 90 दिनों के लिए 126GB डाटा मिल रहा है, हालाँकि इस लिमिट के ख़त्म हो जाने के बाद आपको 1MB के लिए 10 पैसे लिए जाने वाले हैं। इसके साथ ही कॉल्स की अगर बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 250 प्रतिदिन की लिमिट मिल रही है, जिसके बाद आपको 30 पैसे प्रतिमिनट की दर से चार्ज किया जाने वाला है।
हालाँकि इस प्लान में आपको 100 SMS प्रतिदिन की लिमिट भी मिल रही है, इस लिमिट को पार करने के बाद आप SMS नहीं भेज सकते हैं। यह प्लान अभी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, UP पूर्व, UP पश्चिम, ओड़िशा, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडू, बिहार। मुंबई, केरल, और लक्ष्यदीप के अलावा राजस्थान में भी लागू है।