digit zero1 awards

सुपर से ऊपर हैं ये Jio Recharge! डेली 5GB डेटा के साथ 96GB तक Extra फ्री Data, इनके बारे में सुनकर Airtel-Vi या गए टेंशन में

सुपर से ऊपर हैं ये Jio Recharge! डेली 5GB डेटा के साथ 96GB तक Extra फ्री Data, इनके बारे में सुनकर Airtel-Vi या गए टेंशन में
HIGHLIGHTS

Jio के पास कुछ ऐसे प्लान (Plan) भी हैं जो आपको 5GB डेली डेटा (Data) ऑफर करते हैं

इन Jio Plans में आपको 96GB तक एक्स्ट्रा (Extra) फ्री डेटा (Data) भी ऑफर किया जा रहा है

इतना ही नहीं इस Reliance Jio Recharge Plans में अनलिमिटेड कॉलिंग (Calling) भी मिलती है

जहां एक ओर हमने देखा है कि कई कंपनियों ने अपने रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) की कीमत में इजाफा किया है। यह प्लांस (Plans) जिस कीमत में आ रहे थे, उससे ज्यादा कीमत में अब आपको मिल रहे हैं। हमने Airtel-Vi-Jio की वेबसाइटों पर जाकर देखा है, और पाया है कि सभी कंपनियों में अपने रिचार्ज (Recharge) प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के टैरिफ में लगभग 20-25 फीसदी का इजाफा किया है। इसका मतलब है कि अब आपको सस्ते प्लांस (Plans) के स्थान पर महंगे प्लांस (Plans) मिल रहे हैं। हालांकि ऐसा भी देखा गया है कि इन टेलीकॉम कंपनियों ने अपने इन प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) में मिलने वाले बेनेफिट भी बदलें हैं। ऐसा हुआ है कि किसी प्लान (Plan) में आपको वैलिडिटी (Validity) कुछ ज्यादा मिल रही है, इसके अलावा किसी प्लान (Plan) में आपको डेटा (Data) या कॉलिंग (Calling) का लाभ ज्यादा मिल रहा है, इतना ही नहीं किसी किसी प्लान (Plan) में ज्यादा टॉकटाइम (Talktime) को भी देखा गया है। हालांकि आज हम Jio के कुछ ऐसे प्लांस (Plans) के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें Reliance Jio के mukesh ambani की ओर से Jio यूजर्स को तोहफा कहा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: BSNL के टॉप प्रीपेड प्लान, 420GB तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और ये सब, Jio-Airtel-Vi की तो लग गई

इन प्लांस (Plans) को कंपनी की साइट यानि Jio.com पर JioLink Plans की श्रेणी में देखा जा सकता है, यहाँ यह प्लान (Plan) 699 रुपये,  2,099 रुपये और 4,199 रुपये की कीमत में देख सकते हैं, इन प्लांस (Plans) में आपको डेली 5GB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है, इतना ही नहीं इन Jio Plans में आपको 96GB तक एक्स्ट्रा (Extra) फ्री डेटा (Data) भी ऑफर किया जा रहा है, आइए जानते है कि आखिर Jio के ये प्लांस (Plans) आपको अन्य क्या सुविधा देते हैं। 

यह भी पढ़ें: BSNL ने फिर से उड़ा दिया गर्दा; Jio-Vi-Airtel का कुछ ऐसे बिगाड़ा खेल, इस नए प्लान ने सबको बना लिया दीवाना

Reliance Jio का 699 रुपये की कीमत में आने वाला JioLink Plan

इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि यह प्लान (Plan) आपको Jio.com पर JioLink श्रेणी के प्लांस (Plans) में पहले स्थान पर नजर आने वाला है। इस प्लान (Plan) में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) दी जा रही है, इतना ही डेली इस प्लान (Plan) में आपको 5GB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्लान (Plan) आपको 16GB एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) भी ऑफर करता है, इस प्लान (Plan) में आपको कुल 156GB डेटा (Data) मिलता है, इसके अलावा आपको Jio के Apps का फ्री एक्सेस आपको इस प्लान (Plan) में मिलता है, जो JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud के तौर पर देखे जा सकते हैं। इस प्लान (Plan) में आपको अन्य कोई लाभ नहीं मिलता है। 

यह भी पढ़ें: एक दिन में 8 रुपये के आसपास ही होता है इन प्लांस पर खर्चा लेकिन बेनेफिट्स हैं अनगिनत, देखें Jio-Vi-Airtel के धमाका प्लांस

Reliance Jio का 2,099 रुपये की कीमत में आने वाला JioLink Plan

आइए अब दूसरे यानि Jio.com पर JioLink श्रेणी के दूसरे प्लान (Plan) की चर्चा करते हैं। इस प्लान (Plan) की कीमत 2,099 रुपये है। इस प्लान (Plan) में आपको 84 दिनों के साथ 14 दिनों की एक्स्ट्रा (Extra) वैलिडिटी (Validity) मिलती है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको 5GB डेली डेटा (Data) के हिसाब से बहुत सारा डेटा (Data) दिया जा रहा है, इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको 48GB एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) भी फ्री में मिल रहा है, इस पूरे डेटा (Data) को अगर हम जोड़ दें तो आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको कुल 538GB डेटा (Data) दिया जा रहा है, अगर आप डेली डेटा (Data) लिमिट को खत्म कर लेते हैं तो आपको इंटरनेट की स्पीड में गिरावट देखने को मिलने वाली है, डेटा (Data) का इस्तेमाल कर लेने के बाद स्पीड 64Kpbs रह जाने वाली है। इस प्लान (Plan) में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस फ्री में मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Jio का यूजर्स के लिए खूबसूरत पिटारा, देखें Amazon Prime, Netflix के अलावा इन बेनिफ़िट के साथ आने वाला प्लान

Reliance Jio का 4,199 रुपये की कीमत में आने वाला JioLink Plan

आइए अब चर्चा करते हैं Jio के इस तीसरे प्लांस (Plans) के बारे में तो सबसे पहले आपको बता देते है कि इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) को आप 4,199 रुपये की कीमत में ले सकते हैं। इस प्लान (Plan) में 168 दिन की वैलिडिटी (Validity) मिल रही है, इतना ही नहीं इसके अलावा 28 दिन की एक्स्ट्रा (Extra) वैलिडिटी (Validity) आपको इस प्लान (Plan) में दी जा रही है। इसके अलावा आपको प्लान (Plan) में डेली 5GB डेटा (Data) ऑफर किया जा रहा है, हालांकि इसके अलावा प्लान (Plan) में आपको 96GB एक्स्ट्रा (Extra) फ्री डेटा (Data) भी दिया जा रहा है। इस प्लान (Plan) में आपको कुल 1076GB डेटा (Data) दिया जा रहा है। हालांकि डेली डेटा (Data) लिमिट को पूरा कर लेने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाती है। इतना ही नहीं Jio के इस प्लान (Plan) में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

नोट: Reliance Jio के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें! 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo