TRAI: अपना मनपसंद चैनल चुनने की आखिरी तारीख 31 जनवरी
अपना पसंदीदा टीवी चैनल चुनने के लिए अब यूज़र्स के पास केवल एक महीने का ही समय है। जी हाँ, TRAI ने इस बात की घोषणा कर दी है कि 1 फरवरी से टैरिफ सिस्टम की नई स्कीम लागू हो जाएगी और इसके साथ ही यूज़र्स के पास केवल 31 जनवरी तक का समय है।
ख़ास बातें:
- 31 जनवरी तक यूज़र चुन सकते हैं अपनी पसंद का चैनल
- 29 दिसंबर को ही लागू होना था नया टैरिफ सिस्टम
- 1 फरवरी से लागू होगी TRAI की नई स्कीम
अगर आप भी चाहते हैं कि अब आपके टीवी चैनल पर केवल आपकी पसंद के ही चैनल आये तो जल्द ही आपको इसके लिए अपने चैनल्स का सिलेक्शन कर लेना है और इसके लिए आपके पास केवल एक महीना का ही समय है। दरअसल टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने यूज़र्स को अपनी पसंद के चैनल चुनने के लिए 31 जनवरी तक का ही समय दिया है। इसके बाद ट्राई की तरफ से नई स्कीम लागू हो जाएगी। TRAI का कहना है कि 1 फरवरी से टीवी में नया टैरिफ सिस्टम लागू होने जा रहा है।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने नए केबल टीवी में नया टैरिफ सिस्टम लागू करने का आदेश दिया था। TRAI के मुताबिक 29 दिसंबर से सभी Multi Service Operators (MSOs) और Local Cable ऑपरेटर्स (LCOs) को नया टैरिफ सिस्टम लागू करने के लिए कहा गया था। वहीं अब ट्राई ने अब इसकी समयसीमा को बढ़ा दिया है जिसके तहत यूज़र्स जनवरी तक ही अपनी पसंद के चैनल चुन सकते हैं।
TRAI Secretary S K Gupta ने अपने एक बयान के ज़रिये यह जानकारी दी है कि ब्रॉडकास्टर्स, डीटीएच ऑपरेटरों और Multi Service Operators के साथ इस सम्बन्ध में एक बैठक की गयी। इस बैठक के दौरान सभी ने नए नियमों को लागू करने की अपनी तत्परता दिखाई। इसके साथ ही यह भी सुझाव रखा गया कि नए स्कीम को लाने से पहले यूज़र्स को कुछ और समय देना चाहिए जिससे वो अपनी सहूलियत के हिसाब से अपना पसंदीदा चैनल चुन सकें।
Network Capacity Fees के रूप में यूज़र्स को हर महीने 100 चैनलों के लिए अधिकतम 130 रुपये देना होगा। इसके साथ ही अगर यूज़र 100 से अधिक चैनल देखते हैं तो अगले 25 चैनलों के लिए 20 रुपये अलग से देने होंगे। वैसे आपको बता दें कि ऐसे ग्राहकों की संख्या केवल 10-15 फीसदी ही है। इसके साथ ही आप जो Pay channels चुनेंगे उनकी तय कीमतें जुड़ जाएंगी।
आपको बता दें कि इस नए टैरिफ सिस्टम के तहत यूज़र्स को चैनल चुनने की आजादी होगी। इसके साथ ही अब उन्हें उन्हीं चैनलों के लिए भुगतान करना पड़ेगा जिनका इस्तेमाल वो करेंगे। ट्राई की मानें तो इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड (EPG) के जरिए टीवी स्क्रीन पर हर चैनल की MRP लिखी होगी। इससे यूज़र्स को काफी राहत मिलेगी क्योंकि अब कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर ब्रॉडकास्टर की ओर से तय कीमत से अधिक में यूज़र्स को चैनल नहीं उपलब्ध करा सकता है। यूज़र्स के लिए चैनलों की प्राइस रेंज TRAI की तरफ से 1 से 19 रुपये के बीच तय है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile