SME, बड़े व्यापारियों के लिए BSNL की GSP/ASP सेवा शुरू

Updated on 06-Sep-2017
By
HIGHLIGHTS

BSNL के मुताबिक, यह सेवा SME और बड़े व्यापारियों के एक एप सॉफ्टवेयर के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी.

सरकारी दूरसंचार दिग्गज भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मंगलवार को जीएसपी (GST सुविधा प्रदाता)/एएसपी (एप्लिकेशन सुविधा प्रदाता) सेवाओं की शुरुआत की. BSNL ने छोटे और मझोले व्यापारियों (SME) के साथ ही बड़े व्यापारियों को GST संबंधित सेवाएं मुहैया कराने के लिए टैक्समैन पब्लिकेशन के साथ साझेदारी में अखिल भारतीय स्तर पर इन सेवाओं की शुरुआत की है.

BSNL के मुताबिक, यह सेवा SME और बड़े व्यापारियों के एक एप सॉफ्टवेयर के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी, जो एक हैंडहेंड डिवाइस/कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर GST संबंधी सारी सेवाएं देगा, जिसमें भुगतान के लिए GST चालान बनाना, GST रिटर्न दाखिल करना जैसी सेवाएं शामिल हैं. 

बयान में कहा गया है, "यह सेवा दूरदराज के छोटे व्यापारियों, दुकानदारों तथा देश भर के SME को ध्यान में रखकर शुरू की गई है."

BSNL ने कहा कि जीएसपी/एएसपी सेवाएं फिलहाल ग्राहकों को मुफ्त उपलब्ध हैं, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर GST टैब के तहत 'जीएसपी सर्विस' में जाकर हासिल की जा सकती है.

बयान में कहा गया है, "यूजर नाम, BSNL फोन नंबर, ईमेल आदि जैसी आधारभूत जानकारी देकर इन सेवाओं को हासिल कर सकते हैं."

Flipkart पर मिल रहा है आज शानदार डिस्काउंट

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By