Rs 299 के प्रीपेड प्लान (prepaid plan) में तीनों कंपनी दे रही हैं 28 दिन की वैधता
Airtel अपने रिचार्ज के साथ दे रहा है अमेज़न प्राइम का 30 दिन के लिए मोबाइल एडिशन ट्रायल
जानें Vodafone idea के Rs 299 के प्लान से कैसे मिल रही है जियो (Jio) को टक्कर
वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) कई अच्छे प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) ऑफर करता है लेकिन बाज़ार में चल रही लगातार प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी के लिए बाज़ार में बने रहने बेहद मुश्किल है। हाल ही में वोडाफ़ोन आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए Rs 299 का दमदार प्लान पेश किया है जो जियो (Jio) को कड़ी टक्कर दे रहा है। यह एक शॉर्ट-वैलिडिटी वाला प्लान है।
बात करें प्लान की अवधि की तो वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) अपने Rs 299 के प्लान में कुल 28 दिन की वैधता दे रहा है।
Vi के Rs 299 वाले प्लान में मिल रहे हैं ये लाभ
वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 1.5GB डाटा ऑफर कर रहा है। प्लान में 28 दिन की वैधता के लिए हर रोज़ 100 SMS भी मिल रहे हैं। इसके अलावा, प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डाटा रोलओवर, Vi मूवीज़ और TV ऐप का एक्सेस, डाटा डिलाइट जैसी सुविधा का लाभ भी मिल रहा है। डाटा डिलाइट सुविधा के अंदर आप हर महीने 2GB तक बैक अप डाटा को बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए उपयोग कर सकते हैं।
Jio Rs 299 के प्लान में 28 दिन की वैधता के लिए वॉइस कॉलिंग, 100 SMS और हर रोज़ 2GB डाटा ऑफर कर रहा है। बात करें एयरटेल (Airtel) के Rs 299 वाले प्लान की तो इसमें भी 28 दिन की वैधता के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज़ 100 SMS, प्रतिदिन 1.5GB डाटा का लाभ मिलता है। साथ ही प्लान में 30 दिन के लिए अमेज़न प्राइम के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है।
नोट: Airtel, Vi और Jio के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!